कोरोना से जंग: कर्नाटक सड़क परिवहन निगमों के चार विभाग ने CM रिलीफ फंड में दिया अनुदान
कोरोना वायरस से देश के भीतर जंग जारी है. लॉकडाउन के बीच राज्य की सरकारें लगातार कोरोना वायरस के प्रकोप पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही हैं. वहीं इस मुश्किल वक्त में चार कर्नाटक सड़क परिवहन निगमों (KSRTC, BMTC, NEKRTC, NWKRTC) के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के COVID-19 राहत कोष में अपने एक दिन के वेतन का योगदान दिया है. इस दौरान राज्य के परिवहन मंत्री लक्ष्मण सावदी ने सीएम बीएस येदियुरप्पा (CM BS Yediyurappa) को चेक सौंपा. इससे पहले सीएम येदियुरप्पा मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना एक साल का अपना वेतन दान देने का ऐलान कर दिया है. इस मदद के पीछे की मंशा मात्र यही है कि महामारी से निपटने में राज्य सरकार की आर्थिक तौर पर मदद हो सके.
कोरोना वायरस से देश के भीतर जंग जारी है. लॉकडाउन के बीच राज्य की सरकारें लगातार कोरोना वायरस के प्रकोप पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही हैं. वहीं इस मुश्किल वक्त में चार कर्नाटक सड़क परिवहन निगमों (KSRTC, BMTC, NEKRTC, NWKRTC) के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के COVID-19 राहत कोष में अपने एक दिन के वेतन का योगदान दिया है. इस दौरान राज्य के परिवहन मंत्री लक्ष्मण सावदी ने सीएम बीएस येदियुरप्पा (CM BS Yediyurappa) को चेक सौंपा. इससे पहले सीएम येदियुरप्पा मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना एक साल का अपना वेतन दान देने का ऐलान कर दिया है. इस मदद के पीछे की मंशा मात्र यही है कि महामारी से निपटने में राज्य सरकार की आर्थिक तौर पर मदद हो सके.
कर्नाटक में मंगलवार शाम 5 बजे से लेकर बुधवार दोपहर 12 बजे तक की रिपोर्ट पर नजर डालें तो कोरोना वायरस के 26 और मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 951 हो गई है. इन आंकड़ो में 442 डिस्चार्ज के मामले और 32 मौतें शामिल भी हैं. बता दें कि कर्नाटक में सियासी पारा गरमा गया है. श्रम कानूनों और एपीएमसी में अध्यादेश के माध्यम से संशोधन करने के खिलाफ राज्य की सरकार को चेतावनी देते हुए जनता दल सेकुलर नेता एच डी कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को लोगों में हित में काम करने और केंद्र के दबाव के सामने नहीं झुकने या पार्टी आलाकमान को खुश नहीं करने को कहा है.
गौरतलब हो कि कर्नाटक सरकार ने 15.8 लाख निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को और अधिक वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने कहा था , हमने राज्य में 15.8 लाख पंजीकृत श्रमिकों को 3,000 रुपये प्रदान करने का फैसला किया है. इससे पहले 2,000 रुपये उनके खातों में भेजे जा चुके हैं. उन्होंने कहा, लॉकडाउन के दौरान बड़े उद्योगों के सामने आई कठिनाइयों को दूर करने की दिशा में हमने उनका समर्थन करने का फैसला किया है.