भारत के समर्थन में खुलकर सामने आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, कहा- आतंक से मिलकर लड़ेंगे, कश्मीर मुद्दे पर तीसरा पक्ष ना दे दखल
फ्रांस के राष्ट्रपति ने कश्मीर मुद्दों पर कहा कि किसी भी देश को इसमें मध्यस्थता नहीं करनी चाहिए. इस पर सिर्फ भारत और पाकिस्तान मिलकर ही नतीजा निकाल सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म का मुद्दा उठाया.
भारत को आतंकवाद के खिलाफ लड़ने और कश्मीर मुद्दे पर फ्रांस का साथ मिला है. दोनों देशों की दोस्ती से पाकिस्तान को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झटका लगा है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय ढंग से कश्मीर मुद्दे का समाधान निकालना चाहिए और क्षेत्र में किसी तीसरे पक्ष को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए या हिंसा को भड़काना नहीं चाहिए. मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ हुई इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की. इस बैठक के बाद मैक्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें जम्मू-कश्मीर पर भारत के फैसले से अवगत कराया और यह भी बताया कि यह मामला भारत की संप्रभुता से जुड़ा है.
फ्रांस के राष्ट्रपति ने कश्मीर मुद्दों पर कहा कि किसी भी देश को इसमें मध्यस्थता नहीं करनी चाहिए. इस पर सिर्फ भारत और पाकिस्तान मिलकर ही नतीजा निकाल सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म का मुद्दा उठाया. राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा मैं कुछ दिनों बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से भी बात करूंगा और उनसे कहूंगा कि वार्ता द्विपक्षीय होनी चाहिए.'' फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कहा कि फ्रांस अगले महीने भारत को 36 राफेल लड़ाकू विमानों में से पहले विमान की आपूर्ति कर देगा.
यह भी पढ़ें- मिशन कश्मीर के बाद रूस पहुंचे NSA अजित डोभाल, आतंकवाद समेत कई अहम मुद्दे पर कि चर्चा
मैक्रों के बयान के बाद पीम मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस के बीच दोस्ती किसी स्वार्थ पर नहीं टिकी है, बल्कि यह 'स्वतंत्रता, समानता और भाइचारे के ठोस सिद्धांतों पर आधारित है. मोदी ने कहा, ''दोनों देश लगातार आतंकवाद का सामना कर रहे हैं. हमारा इरादा आतंकवाद के खिलाफ सहयोग को व्यापक बनाना है. फ्रांस और भारत जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण और प्रौद्योगिकी समावेशी विकास की चुनौतियों का सामना करने के लिए एक साथ खड़े हैं. हम सब मिलकर एक सुरक्षित और समृद्ध दुनिया का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं.''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्रांस दौरे का आज दूसरा दिन है. पीएम मोदी आज फ्रांस के प्रधानमंत्री से ब्रेकफास्ट पर मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी आज फ्रांस के प्रधानमंत्री एडवर्ड चार्ल्स फिलिप से मुलाकात करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी यूनेस्को के डीजी और पद्म पुरस्कार विजेता मिलिना साल्विनी से मिलेंगे. पीएम मोदी आज पेरिस में भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे और उनको संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का भारतीय समुदाय को संबोधन भारतीय समय के मुताबिक दोपहर पौने दो बजे के करीब होगा. इसके बाद वह मोदी इसके बाद दो दिन के यूएई के दौरे पर जाएंगे.