Coronavirus: राजस्थान में 11 नए कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि, राज्य में कुल संख्या हुई 131
कोरोना वायरस का टेस्ट (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: पुरे विश्व को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से आम जनजीवन में उथल-पुथल आ गया है. देश में इस संक्रमण की वजह से अबतक 50 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 1764 मरीज अब भी इसकी चपेट में हैं. इसी बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार राजस्थान (Rajasthan) में 11 अन्य लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. इन नए मामलों के साथ ही राज्य में कोरोना मामलों की कुल संख्या 131 हो गई है. इसमें दिल्ली तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के 14 प्रतिभागी और दो इटली (Italy) के लोग भी शामिल हैं

बता दें कि राजस्थान में कोरोना का कहर कहीं सबसे अधिक देखा जा रहा है तो वह जयपुर शहर की घनी आबादी वाला क्षेत्र रामगंज (Ramganj) है. रामगंज में बीते दो दिनों में 20 नए मामले सामने आने से राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी भी परेशान हैं.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से जंग: महाराष्ट्र से तबलीगी जमात में शामिल थे 1400 लोग, 1300 किए गए क्वारंटाइन

सूबे के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह का कहना है कि जयपुर के रामगंज इलाके में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित सात नये मामले सामने आए हैं. इससे पहले बुधवार को यहां से 13 मामले सामने आए थे. इस इलाके में कुल मामलों की संख्या 33 हो गई है. वहीं 41 कोरोना संक्रमित मामलों के साथ जयपुर शहर राज्य में पहले नंबर पर है. जबकि भीलवाड़ा 26 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है.