Video: स्कुल बस के पास गिरा शॉर्ट सर्किट से टुटा बिजली का तार, बाल-बाल बचे स्टूडेंट्स, मध्यप्रदेश के इंदौर की घटना

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बड़ा हादसा होने से बच गया. दरअसल इंदौर में बस के पास एक बड़ा सा तार शॉर्ट सर्किट होने के बाद टूटकर गिर गया.

Credit - ( Twitter -X )

Video: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बड़ा हादसा होने से बच गया. दरअसल इंदौर में बस के पास  एक बड़ा सा तार शॉर्ट सर्किट होने के बाद टूटकर गिर गया. बस के भीतर स्टूडेंट्स भी सवार थे.इस दौरान वीडियो में आप देख सकते है की बस के ऊपर के बिजली के तारों में धुआं उठ रहा है और उसमें से चिंगारियां निकल रही है.

ऐसे में बस का ड्राइवर बस लेकर साइड में नहीं जाता है,बल्कि बस को और पीछे करता है. इसमें बस ड्राइवर की लापरवाही भी साफ़ तौर पर दिख रही है. लेकिन गनीमत है की बिजली का तार टूटकर बस के पीछे नीचे सड़क पर गिर जाता है. अगर ये बिजली का तार बस पर गिरता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. ये भी पढ़े :Noida School Bus Accident: नोएडा में स्कुल बस का एक्सीडेंट, सीधे डिवाइडर पर चढ़ी बस, क्रेन की मदद से हटाया-Video

देखें वीडियो :

घटना के समय जैसे ही बिजली की तारों में आग लगी तो आसपास मौजूद लोगों ने ड्राइवर को बस को आगे बढ़ाने के लिए कहा, लेकिन ड्राइवर ने लापरवाही करते हुए बस को वही रोक लिया और बस को पीछे लेने लगा, जबकि पीछे भी तार टूटनेवाले थे, बिजली का तार टूट गया, लेकिन बस पर नहीं गिरा, जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा टल गया.

 

Share Now

\