PM मोदी बायोपिक के बाद ममता बनर्जी की बायोपिक फिल्म पर चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Photo Credits: PTI)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर बनी बायोपिक फिल्म 'बाघिनी: बंगाल टाइगरेस (Baghini:The Bengal Tigress) पर चुनाव आयोग (Election Commission) ने रोक लगा दी है. इसके पहले इस फिल्म के ट्रेलर पर भी आयोग ने रोक लगाई थी. चुनाव आयोग का कहना है कि आचार संहिता (moral code of conduct) लागू रहने तक इस फिल्म को रिलीज न किया जाए.

इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर बनी बायोपिक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' पर भी चुनाव आयोग ने रोक लगा दी थी.

ममता बनर्जी बायोपिक को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इस फिल्म का रिव्यू करने को कहा था. इसके बाद चुनाव आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से उस बारे में रिपोर्ट मांगी थी. इधर बीजेपी (BJP) ने आयोग से कहा कि किस तर्ज पर पीएम मोदी की बायोपिक फिल्म को देखा गया उसी तरह ममता बनर्जी की इस फिल्म को भी देखा जाए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maharashtra Today (@maharashtratoday) on

इसके बाद अब आयोग ने फिल्म पर रोक लगा दी है. गौरतलब है कि जब फिल्म 'बाघिनी' को लेकर ममता बनर्जी ने इससे अपना कोई भी संबंध होने की बात से इनकार कर दिया.

उन्होंने ट्विटर पर अपना बयान देते हुए कहा, "ये क्या बकवास फैलाई जा रही है! किसी भी बायोपिक फिल्म से मेरा लेना देना नहीं है. अगर कुछ युवाओं ने कहानियां इकट्ठा करके खुदको एक्सप्रेस किया है तो वो उनपर निर्भर करता है. मुझपर नहीं. मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं. इस तरह की अफवाह फैला कर मुझे मानहानि का केस करके पर मजबूर न किया जाए."