फेसबुक पर पोस्ट की अभिनंदन के साथ पीएम मोदी और अमित शाह की तस्वीर, चुनाव आयोग ने लिया ये एक्शन
अभिनंदन वर्धमान (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: देशभर में चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद चुनाव आयोग ने फेसबुक से भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन की तस्वीर हटाने के लिए कहा है. दरअसल चुनाव आयोग ने फेसबुक से विंग कमांडर के साथ शेयर किए गए दो राजनीतिक पोस्ट को हटाने के लिए कहा है. बता दें कि इन पोस्टर्स को दिल्ली के बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर किया है.

आगामी लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम आने के बाद देशभर में को आचार संहिता लागू हो गई है. बीते नौ मार्च को चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से अपने चुनाव अभियान में सैनिकों और सैन्य अभियानों की तस्वीर का इस्तेमाल करने से बचने को कहा है. आयोग ने सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों से अपने पार्टी प्रतिनिधियों और उम्मीदवारों से इसका सख़्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा है. आयोग ने एक राजनीतिक दल के पोस्टर में वायु सेना विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर के कथित इस्तेमाल पर संज्ञान लेते हुए यह आदेश दिया था.

जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग ने फेसबुक के भारत और दक्षिण एशिया डायरेक्टर शिवनाथ ठुकराल को शिकायत दी है. दरअसल चुनाव आयोग से किसी ने बीजेपी विधायक के बारे में शिकायत की थी. बीजेपी विधायक ने दो पोस्टर शेयर किए है. जिसमें अभिनंदन वर्तमान की फोटो के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दिखाई दें रहे है.

बीजेपी विधायक द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में लिखा है कि “मोदी जी द्वारा इतने कम समय में बहादुर अभिनंदन को वापस लाना भारत की बहुत बड़ी कूटनीतिक विजय है. वहीं दूसरे पोस्टर में लिखा था – झुक गया है पाकिस्तान, लौट आया है देश का वीर जवान.”

गौरतलब हो कि चुनाव में सोशल मीडिया के माध्यम से फर्जी खबरों और नफरत फैलाने वाली सामग्री के प्रसार को रोकने के लिये चुनाव आयोग इस पर सख्त निगरानी रखेगा. निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा किये जाने एक दिन बाद दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने कहा था कि चुनाव में सोशल मीडिया के प्रयोग संबंधी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.