J-K को आतंक मुक्त बनाने के लिए सेना की बड़ी कार्यवाही, 3 अलग-अलग एनकाउंटर में ढेर किए 8 आतंकी
जम्मू-कश्मीर में अमन शांति बहाल करने के लिए गुरुवार को सेना ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया. सुरक्षाबलों ने तीन अलग-अलग एनकाउंटर में 8 आतंकीयों को मार गिराया. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक मारे गए आतंकवादियों में से काकरियाल में 3 आतंकी, सोपोर के अरमपोर में दो आतंकी और एलओसी से सटे केरन सेक्टर में 3 आतंकी मारे गए.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में अमन शांति बहाल करने के लिए गुरुवार को सेना ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया. सुरक्षाबलों ने तीन अलग-अलग एनकाउंटर में 8 आतंकीयों को मार गिराया. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक मारे गए आतंकवादियों में से काकरियाल में 3 आतंकी, सोपोर के अरमपोर में दो आतंकी और एलओसी से सटे केरन सेक्टर में 3 आतंकी मारे गए. इस दौरान कम से कम 12 सुरक्षाकर्मी भी जख्मी हुए है. वहीं आसपास के इलाके में तनाव के मद्देनजर अतिरिक्त सुरक्षा बल को तैनात किया गया हैं. गौरतलब हो कि घाटी में आतंक के सफाएं के लिए सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ रखा है. ऑपरेशन ऑल आउट के तहत सेना ने अब तक कई शीर्ष आतंकी कमांडरों को मौत के घाट उतारा है.
काकरियाल में जैश ए मोहम्मद के 3 आतंकी ढेर-
जम्मू-कश्मीर के काकरियाल में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हो रही मुठभेड़ खत्म हो गई. जम्मू के आइजीपी डॉ. एसडी सिंह जामवाल ने बताया कि मुठभेड़ खत्म हो गई. तीन आतंकी मारे गए हैं और सुरक्षाबल के 12 जवान घायल हुए हैं. इन सभी आतंकियों का संबंध पाकिस्तान के जैश ए मोहम्मद के साथ था. इससे पहले सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली थी कि आतंकी इलाके में छुपे हुए हैं. जिसके बाद जवानों ने सर्च आपरेशन चलाया.
2 आतंकी सोपोर में मारे गए-
बारामूला जिले के सोपोर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए. इस कार्रवाई को देखते हुए इलाके के इंटरनेट सेवाओं को रद्द कर दिया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सोपोर के आरमपोरा इलाके में गुरुवार सुबह घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों ने तलाश कर रहे सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गयी.
करान सेक्टर में 3 आतंकी ढेर-
कुपवाड़ा जिले में करान सेक्टर में घुसपैठ कर रहे तीन पाकिस्तानी आतंकियों को सेना ने मार गिराया. गुरूवार सुबह 11 बजे यह मुठभेड़ हुई. जवान बलबीर पोस्ट के पास बॉर्डर पर लगी फेंसिंग ठीक कर ररहे थे तभी उन्हें एलओसी पार करते कुछ संदिग्ध दिखे. जिसके बाद सेना ने उन्हें सावधान किया लेकिन आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी ढेर हो गए. जानकारी के मुताबिक एनकाउंटर के दौरान पाकिस्तानी जवान उन्हें बचाने के लिए कवर फायर भी दे रहे थे.
यह भी पढ़े- गणेश चतुर्थी पर आतंकी हमले की साजिश नाकाम, यूपी ATS ने हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी पकड़ा