लखनऊ: जहां एक तरफ पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम है तो वहीं दूसरी तरफ आतंकी अपने नापाक मंसूबो को अंजाम देने की योजना बना रहे है. इसका खुलासा उत्तर प्रदेश के कानपुर से गिरफ्तार किए गए एक आतंकी ने किया है. उत्तर प्रदेश के आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार सुबह छापेमारी कर हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकी पकड़ा.
जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आतंकी का नाम कमरुज्जमा उर्फ डॉ हुरैहा है जिसे चकेरी थाना क्षेत्र से एटीएस की टीम और कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शुरुआती जांच में पता चला है की हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी कमरुज्जमा गणेश चतुर्थी के दौरान किसी हमलें की फिराक में था. छापेमारी के दौरान पुलिस को कई सुराग भी मिले है. फिलहाल यूपी एटीएस मामलें की जांच में जुटी है.
Uttar Pradesh Anti-Terrorism Squad (ATS) arrests an alleged member of terrorist organisation, Hizbul Mujahideen from Kanpur. pic.twitter.com/VSKDlAvCcf
— ANI UP (@ANINewsUP) September 13, 2018
राजधानी लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला है कि उसकी योजना गणेश चतुर्थी पर किसी बड़े हमले को अंजाम देने की थी. ऐसा प्रतीत होता है कि हिजबुल मुजाहदीन ने इसे रेकी करने के लिए भेजा था. उसके पास से एक वीडियो भी बरामद हुआ है जो कानपुर के किसी मंदिर का है.
ATS has arrested a Hizbul Mujahideen terrorist from Kanpur. He apparently had plans to attack on occasion of Ganesh Chaturthi. During questioning he told us that he had gone for training to Kashmir in April 2017. He is of Indian nationality & is a literate person: OP Singh, DGP pic.twitter.com/EP0s4j1MXE
— ANI UP (@ANINewsUP) September 13, 2018
सिंह ने आगे कहा कि कमरुज्जमा ने पूछताछ में माना कि वह हिजबुल के लिए काम करता है. 2017 में इसने ओबामा नाम के आदमी के साथ कश्मीर में आतंकी ट्रेनिंग ली और आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के साथ जुड़ गया.