देश भर में मुस्लिम समुदाय जिस चांद का बेसब्री से इंतजार कर रहा था, वो आज 9 अप्रैल को नजर नहीं आया. रमजान के पवित्र महीने के बाद आने वाले ईद-उल-फितर के त्यौहार की तारीख इसी चांद के दीदार पर निर्भर करती है. अब उम्मीद है कि कल, 10 अप्रैल को चांद दिखाई देगा और उसके अगले दिन, यानी 11 अप्रैल को ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जाएगा.
हिजरी कैलेंडर के अनुसार, हर महीना चांद के दिखने से शुरू होता है और उसके छिपने पर खत्म होता है. ईद-उल-फितर शव्वाल महीने के पहले दिन मनाई जाती है. चूंकि आज चांद नहीं दिखा, इसलिए रमजान का महीना 30 दिनों का पूरा होगा और शव्वाल का महीना 10 अप्रैल से शुरू होगा. ईद के चांद का दीदार होते ही देश भर में मस्जिदों में विशेष नमाज़ अदा की जाएगी और घरों में तरह-तरह के पकवान बनेंगे. बच्चे नए कपड़े पहनकर ईदी लेने निकलेंगे.