WBCHSE West Bengal 12th Result 2019: 12वीं के नतीजे wbresults.nic.in पर जारी, एक क्लिक में ऐसे करें चेक

पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (WBCHSE) सोमवार को बारहवीं कक्षा के परिणाम जारी करने वाला है.

रिजल्ट (Photo Credits: Pixabay)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (WBCHSE) सोमवार को बारहवीं कक्षा के परिणाम जारी करने वाला है. मिली जानकारी के मुताबिक डब्ल्यूबीसीएचएसई सुबह 11 बजे इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी करने वाला है. स्टूडेंट्स बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है.

WBSSE ने इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा 26 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित करवाई थी. जिसमें 8,16,243 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. बोर्ड ने सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र लीक होने के मामलों को देखते हुए खास इंतजाम किए थे. बारहवीं कक्षा की परीक्षा देने वाले छात्रों को चेतावनी देते हुए बोर्ड ने कहा था कि परीक्षार्थी यदि परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन ले जाते हैं तो उनका पंजीकरण नंबर रद्द किया जा सकता है. परीक्षा हॉल के प्रवेश द्वार पर और उसके भीतर परीक्षार्थियों की मोबाइल डिटेक्टर से जांच भी की गई थी.

ऐसे देखें अपने मार्क्स-

ऐसी खबरें आयी हैं कि हाल ही में संपन्न हुयी कक्षा 10 की राज्य बोर्ड परीक्षाओं (माध्यमिक) के सभी सातों दिन परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट के भीतर ही प्रश्न पत्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लीक हो जाता था। इन परीक्षाओं में भी मोबाइल फोन पर रोक लगायी गयी थी.

Share Now

संबंधित खबरें

\