West Bengal HS Result: 12वीं में 83.75% छात्र उत्तीर्ण, wbresults.nic.in से ऐसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट
पश्चिम बंगाल बोर्ड का बारहवीं का परिणाम जारी (File Image)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (डब्ल्यूबीबीएसई) बोर्ड ने आज सुबह 10 बजे बारहवीं साइंस और आर्ट्स स्ट्रीम का परिणाम जारी कर दिया है. इस वर्ष 83.75% फीसदी विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है. बोर्ड ने बारहवीं परीक्षा का आयोजन मार्च महीने में किया था. विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर देख सकते है.

डब्ल्यूबीबीएसई बोर्ड के मुताबिक 8.09 लाख से अधिक विद्यार्थीयों ने बारहवीं की परीक्षा दी थी. पिछले साल करीब 7.4 लाख स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे. छात्रों को अपना ओरिजिनल मार्कशीट केवल उन्हें उनके स्कूल में ही मिलेगी.

उत्तीर्ण छात्र: 6,63,516

साइंस स्ट्रीम टॉपर: ऋत्विक कुमार साहू (98.6%)

आर्ट्स स्ट्रीम टॉपर: ग्रंथन सेनगुप्ता (99.2%)

ऑनलाइन ऐसे देखें रिजल्ट-

-छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट wbbse.org या wbresults.nic.in पर जाएं

-होम पेज ओपन होने पर अपने रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें

-लिकं पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जहां छात्र अपना रोल नंबर आदी जानकारियां भरें

-इसके बाद सबमिट बटन दबाते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा

- छात्र रिजल्ट को डाउनलोड भी कर प्रिंटआउट भी लें सकते है.

एसएमएस के जरिए ऐसे देखे रिजल्ट-

अमूमन परिणामों की घोषणा होने पर बोर्ड की वेबसाइट जल्दी नहीं खुलती है. ऐसे में मोबाइल फोन से एसएमएस के जरिए रिजल्ट देखना काफी आसान साबित हो सकता है.

-इसके लिए छात्रों को अपने मोबाइल से एसएमएस में जाकर – ‘WB12<space>रोल नंबर' - टाइप कर 56263 पर भेजना होगा

-  एसएमएस रिसीव होते ही छात्र को रिजल्ट सीधे ओसके  मोबाइल पर आ जायेगा.

आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, बोर्ड परीक्षा देनेवाले छात्र दूसरी विश्वसनीय वेबसाइटों जैसे exametc.com, indiaresults.com, examresults.net, manabadi.co.in पर अपने परीक्षा परिणाम आसानी से देख सकते हैं.