WBCHSE WB HS Result 2024 Out: उत्तरप्रदेश , पंजाब ,उत्तराखंड समेत कई राज्यों ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. अब ऐसे में पश्चिम बंगाल के भी लाखों विद्यार्थियों का इंतजार आज ख़त्म हुआ. पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ़ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने भी आज 8 मई को रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार 7,55,324 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 6,79,784 छात्र पास हुए हैं . इस बार पास का प्रतिशत 90 परसेंट रहा है.बंगाल बोर्ड के 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in और wbchse.wb.gov.in पर चेक कर सकते है.
इस परीक्षा का आयोजन 16 से लेकर 29 फरवरी तक किया गया था. यह भी पढ़े :CISCE, 10th-12th Result Out: CISCE के 10वीं-12वीं के नतीजे जारी, ऑफिशियल वेबसाइट results.cisce.org, cisce.org या डिजिलॉकर digilocker.gov.in पर जाकर चेक करें रिजल्ट
पिछले वर्ष लड़को ने मारी थी बाजी
पिछले वर्ष पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणामों में साल 2023 में लड़कों ने लड़कियों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया था. लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.86 प्रतिशत था जबकि लड़कियों ने 87.26 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे.
विद्यार्थी ऐसे करे अपना रिजल्ट चेक
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in या wbchse.wb.gov.in पर जाएं.
- वहां होम पेज पर मौजूद WB Board 12th Result 2024 लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर और रोल कोड की मदद से लॉगिन करें.
- आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगा.
- रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी कर सकते हैं.
पिछले साल कक्षा 12वीं में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 89.25 प्रतिशत दर्ज किया गया था. इसमें कुल 7,27,807 छात्र उत्तीर्ण हुए थे. उससे एक साल पहले, कुल 88.44 प्रतिशत उम्मीदवारों (6,36,875 छात्रों) ने 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की थी, जिनमें से 90.19 प्रतिशत लड़के और 86.58 प्रतिशत छात्राएं थीं.
इस साल के परिणाम जारी होने के बाद छात्र काफी खुश है. तो सफल छात्र एक दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं.