Uttarakhand Board UBSE 10th & 12th Result: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 2019 की परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. आज 10वीं, 11वीं और 12वीं के नतीजे आये. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के चेयरमैन राकेश कुमार कुंवर ने रिजल्ट जारी किया. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस बार हाईस्कूल में 149950 एवं इंटरमीडिएट में 124867 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी है. ये परीक्षाएं राज्य के 1,317 केंद्रों पर आयोजित हुईं थी.
परीक्षार्थी अपना रिजल्ट उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं इस साल 1 मार्च, 2019 से 27 मार्च, 2019 तक आयोजित की गई थीं.
ऐसे करें रिजल्ट चेक
- सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाएं.
- रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर और अन्य मांगी गई जानकारियां दर्ज करें.
- सबमिट करें. रिजल्ट आपके सामने होगा.
- भविष्य के लिए प्रिंट आउट लेना न भूलें
शिक्षा बोर्ड की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के चलते परीक्षा मूल्यांकन का काम करीब 20 दिन देरी से शुरू हुआ था. एक अप्रैल की जगह उत्तर पुस्तिकाएं 20 अप्रैल से जांची गईं.
पिछले बार उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट 78.79 प्रतिशत रहा था जिसमें 75.03 फीसदी छात्र तो 82.83 फीसदी छात्राएं पास हुई थीं. 12वीं में 74.57 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे. 12वीं में 68.96 फीसदी छात्र तो 80 फीसदी छात्राएं पास हुई थीं.