Uttarakhand Board 10th-12th Result 2024 Date: इंतजार की घड़ी खत्म, उत्तराखंड बोर्ड के परिणाम 30 अप्रैल को होंगे जारी, ubse.uk.gov.in पर करें नतीजे चेक
(Photo Credits Latestly)

Uttarakhand Board 10th-12th Result 2024 Date: उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों का इंतेजार की घड़ी ख़त्म हुई. उत्तराखंड बोर्ड 30 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे दोनों कक्षाओं के परीक्षा परिणाम जारी करने जा रहा है. परिणाम जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर अपने नतीजें चेक कर सकते हैं.

इस बार 10वीं और 12वीं में 2,01,737 छात्रों ने परीक्षा दी है. जिसमें 10वीं में 1,16,823 और 12वीं में 94,914 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. बोर्ड की तरफ से दी जानकारी के अनुसार दोनों कक्षाओं के परिणाम उत्तराखंड बोर्ड के सभापति महावीर सिंह बिष्ट रामनगर के एनेक्सी भवन में करेंगे. यह भी पढ़े: WB 10th Result 2024: 2 मई को जारी होंगे पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं के नतीजे, ऑफिशियल वेबसाइट wbbse.wb.gov.in, wbresults.nic.in या indiaresults.com पर चेक करें रिजल्ट

ऐसे करें परिणाम चेक:

>सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट- uaresults.nic.in पर जाएं

>10वीं या 12वीं वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें

>पेज ओपन होने पर अपना रोल नंबर यहां एंटर करें

>इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा

>रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट ले सकतें है

पिछले साल उत्तराखंड बोर्ड  की दसवीं की परीक्षा में  1,32,115 स्टूडेंट्स तो  बारहवीं की परीक्षा में 1,27,324  छात्र  शामिल हुए थे. जिनके  परिणाम  25 मई को घोषित हुए थे.