UPSC (CSE) Prelims Admit Card 2020: यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, upsc.gov.in से ऐसे करें डाउनलोड

यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग ने इस साल सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. आयोग ने 4 अक्टूबर को आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. उस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपना ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड़ कर सकते हैं.

यूपीएससी/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

UPSC (CSE) Prelims Admit Card 2020: यूपीएससी (UPSC) यानी संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 (UPSC Civil Services Prelims) के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिए हैं. आयोग ने 4 अक्टूबर को आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने इस साल होने वाले सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यूपीएससी द्वारा एप्लीकेशन पोर्टल पर जारी अपडेट के मुताबिक उम्मीदवार सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए अपना ई-प्रवेश यानी एडमिट कार्ड 1 सितंबर से लेकर 4 अक्टूबर की शाम 4 बजे तक डाउनलोड कर सकते हैं.

अगर किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में तकनीकी समस्या आती है तो उनके लिए आयोग ने हेल्पलाइन (ईमेल) से कॉन्टैक्ट करने की व्यवस्था की है. इसके साथ ही अगर किसी उम्मीदवार को लगता है कि उनके एडमिट कार्ड में कोई गलती है तो वे यूपीएससी की ईमेल आईडी पर अपनी डिटेल्स ईमेल कर सकते हैं. किसी तकनीकी समस्या के लिए उम्मीदवार को upsc@nic.in पर मेल करना होगा, जबकि एडमिट कार्ड में करेक्शन के लिए uscsp-upsc@nic.in पर मेल करना होगा. यह भी पढ़ें: NEET UG Admit Card 2020: नीट यूजी 2020 परीक्षा का एडमिट कार्ड एनटीए ने किया जारी, इस डायरेक्ट लिंक से फटाफट करें डाउनलोड

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

गौरतलब है कि यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए आवेदन वापस लेने वाले उम्मीदवारों की सूची भी जारी की है. यहां उम्मीदवारों को इस बात का ख्याल रखना अनिवार्य है कि ई-एडमिट कार्ड के प्रिंटआउट के साथ उन्हें परीक्षा केंद्र पर ओरिजनल फोटो आईडी प्रूफ ले जाना होगा, नहीं तो उन्हें भीतर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा के बाद भी उम्मीदवारों को अपना ई-एडमिट कार्ड संभालकर रखना होगा, क्योंकि रिजल्ट की घोषणा के समय और उसके बाद भी उन्हें इसकी जरूरत पड़ सकती है.

Share Now

\