UPSC Civil Services 2019 Final Result Announced At upsc.gov.in, Full List: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे जारी, प्रदीप सिंह ने किया टॉप, देखें पूरी लिस्ट

संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 के नतीजे आज घोषित कर दिए हैं. जो छात्र यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में शामिल हुए थे, उन्हें सूचित किया जाता है कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 परिणाम या उम्मीदवारों के लिए अनंतिम नियुक्ति सूची आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है.

यूपीएससी/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

UPSC Civil Services 2019 Final Result Announced At upsc.gov.in, Full List: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) यानी यूपीएससी (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 (Civil Services Examination 2019) के नतीजे आज घोषित कर दिए हैं. जो परीक्षार्थी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में शामिल हुए थे, उन्हें सूचित किया जाता है कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 परिणाम या उम्मीदवारों के लिए अनंतिम नियुक्ति सूची (Provisional Appointment List) आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जारी की गई है.

परीक्षार्थियों को ध्यान देना चाहिए कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मेरिट के क्रम में उन उम्मीदवारों के लिए सूची जारी की है जिनका चयन नियुक्ति के लिए किया गया है. जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service), भारतीय विदेश सेवा (Indian Foreign Service), भारतीय पुलिस सेवा (Indian Police Service), केंद्रीय सेवाएँ, समूह 'ए' और समूह 'बी' (Central Services, Group ‘A’ and Group ‘B’) इत्यादि शामिल हैं.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षार्थी नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें. यह भी पढ़ें: New Education Policy 2020: नई शिक्षा नीति में इंजीनियरिंग के साथ म्यूजिक सबजेक्ट भी ले सकेंगे छात्र

1- आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

2- लेटेस्ट सेक्शन में जाएं जहां रिजल्ट 2019 जारी किया गया है.

3- अब अपना रोल नंबर डालें, नाम और जरूरी विवरण दर्ज कर सबमिट करें.

4- आपका UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम स्क्रीन दिखने लगेगा.

5- भविष्य के लिए यूपीएससी रिजल्ट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें.

गौरतलब है कि प्रदीप सिंह ने यूपीएससी सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2019 में टॉप किया है. परीक्षा में जतिन किशोर ने दूसरा और प्रतिभा वर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. आपको बता दें कि नियुक्ति के लिए कुल 829 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है, जिनमें जनरल कटैगरी से 304, ईवीएस कटैगरी से 78, ओबीसी से 251, एससी से 129 और एसटी कटैगरी से 67 उम्मीदवार शामिल हैं.

Share Now

\