UP Board High School Result 2021: यूपी बोर्ड हाई स्कूल के नतीजे इसी हफ्ते में आने की उम्मीद, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
बता दें कि हाईस्कूल परीक्षा में 29 लाख से अधिक और इंटरमीडिएट में 26 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हैं. यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए इस बार 56 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण किया था. हाई स्कूल के 29 लाख 94 हज़ार तीन सौ बारह और इंटर के 26 लाख 10 हज़ार से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यानि यूपी बोर्ड (UP Board) द्वारा हाई स्कूल कक्षा के नतीजों की घोषणा जल्द ही की जानी है. यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2021 (High School Result 2021) की घोषणा 15 जुलाई या 16 जुलाई 2021 तक जारी करने की संभावना जताई जा रही है. बोर्ड के सभापति एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा विनय कुमार पांडेय (Vinay Kumar Pandey,) ने संभावना जताई है कि 15 और 16 जुलाई तक यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट (Intermediate) का परिणाम जारी किया जा सकता है. इसकी तैयारी चल रही है. UP Board 10th 12th Result 2020: यूपी बोर्ड के नतीजे घोषित, हाईस्कूल में 83.31 और इंटरमीडिएट में 74.63 फीसद परीक्षार्थी उत्तीर्ण
बता दें कि हाईस्कूल परीक्षा में 29 लाख से अधिक और इंटरमीडिएट में 26 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हैं. यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए इस बार 56 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण किया था. हाई स्कूल के 29 लाख 94 हज़ार तीन सौ बारह और इंटर के 26 लाख 10 हज़ार से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हैं. बोर्ड इस बार कुल मिलाकर 56,04,628 स्टूडेंट्स के रिजल्ट जारी करेगा.
यहां चेक करें रिजल्ट:
स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 से सम्बन्धित अपडेट के लिए विजिट कर सकते हैं.
यूपी बोर्ड हाई स्कूल के नतीजे ऐसे करें चेक:
*बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, upmsp.edu.in पर विजिट करें
*होम पेज पर ही दिये गये महत्वपूर्ण सूचना एवं डाउनलोड सेक्शन में 10 जुलाई 2021 तारीख के साथ दिये गये लिंक पर क्लिक करें.
*इसके बाद नये पेज पर मांगे गए अपने विवरण ( पंजीकरण संख्या या अन्य सूचनाएं) भरकर सबमिट करें.
*इसके बाद स्टूडेंट्स स्क्रीन पर अपना रोल नंबर देख पाएंगे.
*नोट करने के बाद इस पेज का प्रिंट कर लें.
कोरोना के चलते यूपी बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी थीं. यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2021 ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया के अनुसार 12वीं क्लास का रिजल्ट स्टूडेंट्स के 10वीं और 11वीं में आए औसत अंकों और दसवीं के नतीजे दसवीं क्लास के प्री बोर्ड और 9वीं क्लास के अंकों के आधार पर दिए जाएंगे. रिजल्ट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों की मेरिट नहीं जारी की जाएगी.