UP 68500 Primary Teacher Recruitment: 27 मई को होगी परीक्षा, जानें आवेदन से जुड़ी जानकारी
परीक्षा के लिए 14 मई को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा (Photo Credits: PTI)

उत्तर प्रदेश: यूपी में 68,500 सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख घोषित हो गई है. जानकारी के अनुसार 27 मई को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी.  इस परीक्षा के लिए 14 मई को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा. परीक्षा के लिए दोबारा 14 से 15 मई की शाम छह बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा. जिसमें दो मई को संशोधित टीईटी-2017 के परिणाम में सफल 4446 अभ्यर्थियों और आवेदन से वंचित अभ्यर्थियों को ही मौका मिलेगा.

गौरतलब है कि यूपी सरकार ने प्राथमिक स्कूलों में सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए जनवरी में आवेदन मांगे थे.  जिसकी परीक्षा 12 मार्च को कराना तय हुआ था, लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने टीईटी 2017 का परिणाम को रद्द कर दिया था और अपने आदेश में ग्रेस मार्क देकर नया परिणाम जारी करने को कहा था.  हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद 4 हजार से ज्यादा नए उम्मीदवार TET में पास हुए थे.

#यह है परीक्षा से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी-

-पद का नाम- सहायक अध्यापक

-कुल पद- 68,500

-नए उम्मीदवारों के पंजीकरण की अंतिम तारीख -15 मई 2018

-परीक्षा तिथि - 27 मई 2018

-एडमिट कार्ड - 24 मई 2018

-परिणाम - 30 जुलाई 2018

-उम्र सीमा - 40 साल

-शैक्षणिक योग्यता - ग्रेजुअट के साथ बीटीसी व टीईटी