UPSC Civil Service Prelims Result 2019: सिविल सर्विस प्रीलिम्‍स का रिजल्‍ट हुआ जारी, upsc.gov.in पर जाकर करें चेक

संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने आज यानि 12 जुलाई को सिविल सर्विस प्रीलिम्‍स परीक्षा का रिजल्‍ट आयोग की वेबसाइट पर घोषित कर दिया है. परीक्षार्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

रिजल्ट (Photo Credits: Pixabay)

UPSC Civil Service Prelims Result 2019: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने आज यानि 12 जुलाई को सिविल सर्विस प्रीलिम्‍स परीक्षा का रिजल्‍ट आयोग की वेबसाइट पर घोषित कर दिया है. परीक्षार्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

बता दें कि यूपीएससी (UPSC) ने 2 जून, 2019 को सिविल सेवा और भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी. जिन उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित किया गया है, उन्हें विस्तृत आवेदन पत्र (DAF) या सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में आवेदन करना होगा.

यह भी पढ़ें- Rajasthan University BA Result 2019 Declared: बीए पार्ट-1 और पार्ट-2 के रिजल्ट घोषित, result.uniraj.ac.in पर ऐसे करें चेक

सभी परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को फिर से विस्तृत आवेदन पत्र-I (DAF-I) या सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2019 आवेदन भरना होगा. आवेदन पत्र यूपीएससी की वेबसाइट - upsconline.nic.in पर आवेदन एक अगस्त, 2019 से 16 अगस्त, 2019 तक शाम 6:00 बजे तक उपलब्ध रहेगा. ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कैलेंडर के अनुसार यूपीएससी ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा आयोजित करने का समय शुक्रवार, 20 सितंबर 2019 से निर्धारित किया है.

परीक्षा के टाइम टेबल के साथ UPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर परीक्षा शुरू होने के 3-4 सप्ताह पहले अपलोड कर दिए जाएंगे.

Share Now

\