UGC NET 2019 Admit Card: आज जारी होगा यूजीसी नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड, ntanet.nic.in से ऐसे करें डाउनलोड
यूजीसी नेट 2019 की परीक्षा के लिए आवेदकों को कुल 180 मिनट का समय मिलेगा.
NTA UGC NET 2019 के एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए जाएंगे. यूजीसी नेट जून 2019 के एडमिट कार्ड जारी होने की ऑफिशियल तारीख 15 मई 2019 है. एडमिट कार्ड आज किसी भी वक्त जारी किए जा सकते हैं. इस एडमिट कार्ड को आप नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे. इस बार यूजीसी नेट की परीक्षा का आयोजन 20 जून से हो रहा है. ये परीक्षा 20, 21, 24, 25, 26, 27 और 28 जून को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए आवेदकों को कुल 180 मिनट का समय मिलेगा. दो पेपर्स के बीच में कोई ब्रेक नहीं मिलेगा. UGC NET June 2019 का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा.
पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. इसके अलावा दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 तक किया जाएगा. बता दें कि दिसंबर 2018 से यूजीसी नेट की परीक्षा एनटीए आयोजित कराती है. यह भी पढ़ें- NET Result 2018: NTA ने जारी किए UGC NET 2018 के नतीजे, ntanetnic.in पर देखें अपना रिजल्ट
ऐसे डाउनलोड करें यूजीसी नेट 2019 के एडमिट कार्ड
1. सबसे पहले परीक्षार्थी ntanet.nic.in पर जाएं.
2. वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए 2 ऑप्शन दिए गए होंगे.
3. पहले ऑप्शन में आप अपनी एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.
4. दूसरे ऑप्शन में आप अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.
मालूम हो कि यूजीसी नेट जून 2019 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च को शुरू हुई थी जो 30 मार्च 2019 तक चली थी. परीक्षा के परिणाम 15 जुलाई 2019 को घोषित कर दिए जाएंगे.