SSC JE Result 2018: एसएससी जेई पेपर-1 का रिजल्ट हुआ जारी, www.ssc.nic.in पर करें चेक

कर्मचारी चयन आयोग ने आज सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेक्षण और अनुबंध इंजीनियरिंग क्षेत्रों के लिए जूनियर इंजीनियर पेपर 1 के पद के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इच्छुक विद्यार्थी SSC की वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

SSC JE Result 2018: कर्मचारी चयन आयोग ने आज सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेक्षण और अनुबंध इंजीनियरिंग क्षेत्रों के लिए जूनियर इंजीनियर पेपर 1 के पद के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इच्छुक विद्यार्थी SSC की वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

यह परीक्षा 23 सितंबर, से 27 सितंबर के बीच देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हुई थी. बता दें कि इस परीक्षा में कुल 3,77,133 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. जिन उम्मीदवारों को SSC JE paper 1 में पास घोषित किया गया है, उन्हें अब SSC JE paper 2 में बैठना होगा जो कि डिस्क्रिप्टिव पेपर होगा. यह पेपर 29 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- CAT 2019 Answer Key: कैट परीक्षा की आंसर-की जारी, जनवरी के दूसरे हफ्ते में आएगा रिजल्ट, iimcat.ac.in पर ऐसे करें चेक

SC JE पेपर 1 परीक्षा में कुल 10,600 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए गए हैं. इसमें 8681 सिविल इंजीनियरिंग और 1919 इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विद्यार्थी हैं. SSC ने प्रश्न पत्र के साथ फाइनल आंसर की भी वेबसाइट पर अपलोड की है. उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड/प्रवेश प्रमाणपत्र पर दिए गए उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड सबमिट करके एसएससी जेई आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.

Share Now

\