SBI Clerk Admit Card 2021 For Pharmacist Post: एसबीआई ने फार्मासिस्ट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड किया जारी, sbi.co.in से ऐसे करें डाउनलोड
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार को अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर फार्मासिस्ट पोस्ट के लिए एसबीआई क्लर्क एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिया है. उम्मीदवार sbi.co.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 23 मई को आयोजित की जाएगी. बता दें कि उम्मीदवारों को 23 मई 2021 तक ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने बुधवार को अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर फार्मासिस्ट (Pharmacist) पोस्ट के लिए एसबीआई क्लर्क एडमिट कार्ड 2021 (SBI Clerk Admit Card 2021) जारी कर दिया है. उम्मीदवार sbi.co.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 23 मई को आयोजित की जाएगी. बता दें कि उम्मीदवारों को 23 मई 2021 तक ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. यह भी पढ़ें- SBI CBO Final Result 2020 Declared: एसबीआई सीबीओ फाइनल रिजल्ट sbi.co.in पर जारी, ऐसे करें चेक.
एसबीआई क्लर्क परीक्षा 2021 में 150 प्रश्नों की लिखित परीक्षा होगी. परीक्षा के कुल अंक 200 होंगे. परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, प्रोफेशनल नॉलेज, तर्क क्षमता और मात्रात्मक योग्यता (Reasoning Ability and Quantitative Aptitude) के प्रश्न होंगे. परीक्षा पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय दिया जाएगा.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड-
1. उम्मीदवारों को एसबीआई की ऑफिशियल साइट sbi.co.in पर जाना होगा.
2. होम पेज पर उपलब्ध 'Careers' लिंक पर क्लिक करें.
3. उम्मीदवारों को अब 'SBI Pharmacist Admit Card 2021' लिंक पर क्लिक करना होगा.
4. अब अपना लॉग-इन डिटेल्स भरें.
5. अब आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा.
6. अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें.
एडमिट कार्ड में परीक्षा के बारे में महत्वपूर्ण विवरण होंगे, जैसे रिपोर्टिंग टाइम, परीक्षा केंद्र और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी. उम्मीदवार को अपने एडमिट कार्ड पर हाल का एक पासपोर्ट साइज फोटो भी लगाना होगा. इसके अलावा उन्हें अपने साथ अपना फोटो पहचान प्रमाण पत्र भी साथ रखना होगा.