PSEB Class 10th and 8th Results 2021: पंजाब बोर्ड ने जारी किए 8वीं और 10वीं के रिजल्ट्स, pseb.ac.in पर ऐसे करें चेक

पंजाब बोर्ड ने जारी किए 8वीं और 10वीं के रिजल्ट्स, pseb.ac.in पर ऐसे करें चेक

रिजल्ट (Photo Credits: File Photo)

Punjab Class 8th and 10th result 2021 declared: पंजाब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (PSEB) की तरफ से सोमवार को 8वीं और 10वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिये हैं. कोरोना महामारी के चलते पूरे राज्य में जूम मीटिंग्स (Zoom Meetings) के जरिये रिजल्ट्स को घोषित किया गया. ऐसे में इन दोनों कक्षाओं के छात्र पंजाब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपने परिणाम को देख सकते हैं.

पंजाब बोर्ड के अध्यक्ष योगराज शर्मा (Yograj Sharma) ने मीडिया के बातचीत में नतीजों की घोषणा करते हुए बताया कि इस बार 10वीं में रिकॉर्ड 99.93 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं.वहीं 8वीं क्लास में 99.87 प्रतिशत छात्र उतीर्ण हुए हैं. यह भी पढ़े: Maharashtra SSC, HSC Result 2020: एसएससी और एचएससी के सप्लीमेंट्री रिजल्ट आज होंगे घोषित, आधिकारिक वेबसाईट mahresult.nic.in पर ऐसे करें चेक

ऐसे करें अपने परिणाम चेक: 

शर्मा ने बताया कि दोनों कक्षाओं के लिए ये रिजल्ट्स इंटरनल असेसमेंट (Internal Assessment) के आधार पर तैयार किये गये हैं. इस बार 8वीं कक्षा में कुल 3,07,272 छात्र थे, जिनमें से 3,06,893 पास हुए हैं. वहीं 10वीं में कुल 3,21,384 छात्र थे, जिनमें से 3,21,161 छात्रों को सफल घोषित किया गया है.

Share Now

\