NEET PG 2021 Exam: नीट पीजी की 18 अप्रैल को होगी कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा, www.nbe.edu.in पर जारी हुआ शेड्यूल
नीट पीजी (NEET PG 2021) परीक्षा की तारीखों का ऐलान होने के साथ इंतजार खत्म हो गया है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने नीट पीजी परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. शेड्यूल के मुताबिक देशभर के विभिन्न केंद्रों में नीट पीजी परीक्षा 18 अप्रैल 2021 को कंप्यूटर बेस्ड आयोजित की जाएगी.
NEET PG Exam 2021 Date: नीट पीजी (NEET PG 2021) परीक्षा की तारीखों का ऐलान होने के साथ इंतजार खत्म हो गया है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने नीट पीजी परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. शेड्यूल के मुताबिक देशभर के विभिन्न केंद्रों में नीट पीजी परीक्षा 18 अप्रैल 2021 को कंप्यूटर बेस्ड आयोजित की जाएगी. NEET 2020: रिटायर्ड एसबीआई बैंक मैनेजर ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा की पास, सरकारी कॉलेज में MBBS के लिए दाखिला लिया
एनबीई (National Board of Examination) ने बताया कि 30 जून 2021 तक इंटर्नशिप पूरा करने वाले उम्मीदवार नीट पीजी परीक्षा 2021 में शामिल हो सकते है. एप्लीकेशन फॉर्म और अन्य सभी जानकारियों के लिए एनबीई की अधिकारिक वेबसाइट www.nbe.edu.in या www.natboard.edu.in पर जाने की सलाह दी जाती है.
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन NEET PG का आयोजन पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज (एमडी और एमएस) में प्रवेश के लिए करता है. इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों के पास एमबीबीएस की डिग्री या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त प्रोविजनल एमबीबीएस पास का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. इसके अलावा एक साल का इंटर्नशिप भी जरुरी है.
नीट पीजी क्वालिफाईंग होने वाले अभ्यर्थियों को रैंक दिया जाता है. जिसके आधार पर एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा में एडमिशन मिलता है. देशभर में वर्तमान में एमडी, एमएस की कुल 31 हजार से अधिक सीटें है.