NEET Counselling Result 2020: राउंड 1 परिणाम आज होंगे घोषित, आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर ऐसे करें चेक
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, MCC आज 5 नवंबर, 2020 को NEET काउंसलिंग 2020 राउंड 1 का परिणाम जारी करेगा. परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार अपने रिजल्ट तेज और आसानी से चेक करने के लिए सारे डिटेल्स तैयार रखें.
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, MCC आज 5 नवंबर, 2020 को NEET काउंसलिंग 2020 राउंड 1 का परिणाम जारी करेगा. परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार अपने रिजल्ट तेज और आसानी से चेक करने के लिए सारे डिटेल्स तैयार रखें. परिणाम की औपचारिक घोषणा के तुरंत बाद यह मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर उपलब्ध होगा. उम्मीदवार अपने संबंधित कॉलेजों को 6 नवंबर से 12 नवंबर, 2020 तक रिपोर्ट कर सकते हैं. नीचे दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो कर उम्मीदवार अपने रिजल्ट की जांच आसानी से कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: NEET Quota: तमिलनाडु गवर्नर ने मेडिकल एडमिशन में सरकारी स्कूल के छात्रों को 7.5% आरक्षण देने का बिल किया पास
ऐसे करें जांच:
एमसीसी की आधिकारिक साइट mcc.nic.in पर जाएं.
• आधिकारिक साइट पर उपलब्ध NEET काउंसलिंग 2020 राउंड 1 सूची पर क्लिक करें.
• राउंड 1 सूची खुलेगी जहां उम्मीदवार अपना परिणाम देख सकते हैं.
• पेज डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लें.
NEET काउंसलिंग 2020 राउंड 1 रिजल्ट डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन प्रोसेस:
एमसीसी ने NEET काउंसलिंग के राउंड-1 की प्रक्रिया 2 नवंबर, 2020 को समाप्त कर दी थी. कल से रिपोर्ट करने वाले उम्मीदवारों को डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन प्रक्रिया के बारे में पता होना चाहिए.
उम्मीदवारों को वेरिफिकेशन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने होंगे:
हाई स्कूल और इंटरमीडिएट मार्क शीट्स, हाई स्कूल और इंटरमीडिएट पासिंग सर्टिफिकेट, पहचान प्रमाण, जन्म प्रमाण पत्र, श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), छह पासपोर्ट साइज फोटो, एनईईटी एडमिट कार्ड, एनईईटी रैंक कार्ड, प्रोविजनल अलोटमेंट लेटर (provisional allotment letter). एक बार डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन हो जाने के बाद, उम्मीदवार एडमिशन राउंड के लिए पात्र होते हैं, जिसमें कॉलेज की फीस और अन्य प्रक्रियाओं का भुगतान शामिल होता है.
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि इस वर्ष डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन प्रक्रिया एडमिशन के समय की जाएगी. उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक साइट पर इससे जुड़ी अधिक जानकारी देख सकते हैं.