NEET 2020, Final Year Exams: मुंबई में चलेंगी स्पेशल लोकल ट्रेन, छात्रों को दिखाना होगा आईडी कार्ड और हॉल टिकट
देश में एक तरफ कोविड-19 का प्रकोप अब तक कम नहीं हुआ है. दूसरी तरफ सावधानी को ध्यान में रखकर धीरे-धीरे सब खुलने लगा है. देश में कई सारी परीक्षाएं कोरोना के चलते रुकी हुई थी. जिनकी तारीख तय हुई है और वो अब आयोजित हो रही हैं. इसी कड़ी में नीट सहित मुंबई में फाइनल ईयर की परीक्षा भी आयोजित हो रही हैं. मुंबई में परीक्षा के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
मुंबई, 12 सितंबर. देश में एक तरफ कोविड-19 (COVID-19 Pandemic) का प्रकोप अब तक कम नहीं हुआ है. दूसरी तरफ सावधानी को ध्यान में रखकर धीरे-धीरे सब खुलने लगा है. देश में कई सारी परीक्षाएं कोरोना के चलते रुकी हुई थी. जिनकी तारीख तय हुई है और वो अब आयोजित हो रही हैं. इसी कड़ी में नीट (NEET 2020) सहित मुंबई (Mumbai) में फाइनल ईयर (Final Year Exam) की परीक्षा भी आयोजित हो रही हैं. मुंबई में परीक्षा के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
बता दें कि सेंट्रल रेलवे के पीआरओ ने बताया कि जो भी छात्र फाइनल ईयर की परीक्षा सहित अन्य में शामिल होना चाहते हैं उनके लिए स्पेशल लोकल ट्रेनें चलाई जाएंगी. छात्रों को यात्रा के दौरान आईडी कार्ड या हॉल टिकट दिखाना पड़ेगा. यह भी पढ़ें-NEET 2020, JEE Won't be Postponed: नीट और जेईई एग्जाम नहीं होंगी स्थगित, तय समय पर होगी परीक्षा, रिपोर्ट
ANI का ट्वीट-
वहीं इससे पहले मुंबई यूनिवर्सिटी ने फाइनल ईयर परीक्षा का शेड्यूल और एग्जाम फ़ॉर्मेट एक साथ जारी किया था. जिसके अनुसार परीक्षा ऑनलाइन मोड़ में आयोजित होंगी. इस परीक्षा में छात्रों से बहुविकल्पीय आधार के अनुसार सवाल पूछे जाएंगे. साथ ही परीक्षा 50 अंकों की होगी.