नई दिल्ली, 13 सितंबर. भारत में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या 47 लाख के पार चली गई है. देश में नीट-जेईई परीक्षा 2020 को लेकर खूब हंगामा हुआ बावजूद इसके केंद्र सरकार ने अपने फैसले को वापस नहीं लिया. यह मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) भी पहुंचा लेकिन विपक्षी नेताओं द्वारा दायर याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया. इसी बीच पुरे देश में आज मेडिकल संस्थानों में दाखिले के लिए एनटीए (NTA) द्वारा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, यानी नीट 2020 (NEET 2020) परीक्षा आज होने जा रही है.
बता दें कि नीट यूजी 2020 परीक्षा आज दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक एक शिफ्ट में आयोजित की गई है. जानकारी के अनुसार भारत के 3,843 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई हैं. इस परीक्षा में 15 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं. वहीं चेन्नई में आज देशभर में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की परीक्षा होगी, इसके लिए मयलापुर में विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा केंद्र पर जरूरी तैयारियां की गई हैं. यह भी पढ़ें-NEET 2020, Final Year Exams: मुंबई में चलेंगी स्पेशल लोकल ट्रेन, छात्रों को दिखाना होगा आईडी कार्ड और हॉल टिकट
ANI का ट्वीट-
Chennai: Candidates begin arriving at examination centres to write NEET exam (National Eligibility-cum-Entrance Test); visuals from Vidya Mandir in Mylapore.
A candidate says,“NEET is just an exam.There's nothing to fear about. If not cleared this time,we can reappear next year" pic.twitter.com/IpFRKR4Wc8
— ANI (@ANI) September 13, 2020
ज्ञात हो कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी संशोधित स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) के तहत नीट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. कोरोना महामारी के चलते सुरक्षा के मद्देनजर एनटीए द्वारा निर्धारित पूरी व्यवस्था की गई है. इस परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को सरकारी व निजी मेडिकल संस्थानों के एमबीबीएस और बीडीएस में एडमिशन मिलेगा.