सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने National Eligibility cum Entrance Test 2019 (NEET 2019) में 25 साल से अधिक उम्र वाले छात्रों को बड़ी राहत दी है. जी हां सुप्रीम कोर्ट ने 25 साल से ऊपर आयु वाले छात्र-छात्राओं को भी NEET 2019 में शामिल होने की अनुमति दी है. फ़िलहाल सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी साफ किया कि ये अंतरिम आदेश है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में मुख्य मामला लंबित है और CBSE के नियमों के आधार पर कोर्ट को निर्णय लेना है.
सुप्रीम कोर्ट ने NEET का आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को दी राहत:
सुप्रीम कोर्ट ने National Eligibility cum Entrance Test 2019 (NEET 2019) के लिए 30 नवंबर को खत्म हो रही आवेदन की अंतिम तिथि को भी एक हफ्ते बढ़ाने का आदेश दिया है. शीर्ष अदालत के आदेश के बाद अब छात्र 7 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. अदालत के इस फैसले से ऐसे लाखों छात्रों को राहत मिली है, जिनकी उम्र 25 साल से ज्यादा थी और वे NEET 2019 के लिए आवेदन करने योग्य नहीं थे.
SC directed the National Testing Agency to extend the deadline by one week to allow the students to fill up the NEET form, as the filling up of forms expires tomorrow. https://t.co/kgTHPEsZzE
— ANI (@ANI) November 29, 2018
इससे पहले भी दिल्ली हाईकोर्ट ने NEET के लिए अधिकतम आयु सीमा और योग्यता संबंधी अन्य नियमों से जुड़ी सीबीएसई की अधिसूचना पर रोक लगा दी थी. दिल्ली हाईकोर्ट ने यह रोक केरल के दो एमबीबीएस आवेदकों की याचिका पर सुनवाई करने के बाद लगाई थी. प्रवेश पत्र अगले वर्ष 15 अप्रैल को ऑनलाइन जारी किया जाएगा. देश भर में परीक्षा 5 मई, 201 9 को आयोजित की जाएगी, और परिणाम 5 जून, 201 9 को जारी किए जाएंगे.