NCHM JEE 2021: होटल मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 12 जून को होगी परीक्षा- ऐसे करें आवेदन

नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही एनसीएचएम जेईई 2021 आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. उम्मीदवार आवेदन पत्र को आधिकारिक वेबसाइट - nchmjee.nta.nic.in पर देख सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- unsplash.com)

नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट- जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (NCHMCT JEE 2021) का आवेदन फॉर्म गुरुवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी किया गया है. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही एनसीएचएम जेईई 2021 आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. उम्मीदवार आवेदन पत्र को आधिकारिक वेबसाइट - nchmjee.nta.nic.in पर देख सकते हैं. सभी अभ्यर्थी B.Sc. (HHA) कोर्स NCHMCT JEE 2021 के लिए ऑनलाइन मोड में 10 मई, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

B.Sc. में प्रवेश के लिए NCHMCT JEE 2021 परीक्षा 12 जून को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को NCHMCT JEE 2021 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए 1,000 रुपये का शुल्क भरना होगा. "परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग या पेटीएम के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा." आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये रखा गया है.

इस तरह करें आवेदन

प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षण (CBT) मोड में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए आयोजित की जाएगी.

Share Now

\