कोहिमा: नागालैंड बोर्ड ने शुक्रवार दोपहर को हायर सेकेंडरी और हाईस्कूल परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए है. छात्र नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की अधिकारिक वेबसाइट nbsenagaland.com के साथ ही मोबाइल पर एसएमएस के जरिए रिजल्ट देख सकते है.
इसबार बोर्ड ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं का आयोजन मार्च-अप्रैल में कराया था. पिछले साल बोर्ड ने 8 मई को रिजल्ट जारी किया था. जिसमे 12वीं आर्ट्स में 77.28% छात्र पास हुए थे. वहीं साइन्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 86.94% और कॉमर्स का 70.92% रहा. जबकि 10वीं में 70.19% छात्र उत्तीर्ण हुए थे.
10वीं बोर्ड परिणाम-
परीक्षा के लिए उपस्थित छात्रों की कुल संख्या: 22147
उत्तीर्ण छात्रों की कुल संख्या: 14335
पास प्रतिशत: 66.01%
12वीं बोर्ड परिणाम-
आर्ट्स स्ट्रीम-
परीक्षा के लिए उपस्थित छात्रों की कुल संख्या: 11339
उत्तीर्ण छात्रों की कुल संख्या: 8325
पास प्रतिशत: 73.42%
कॉमर्स स्ट्रीम-
परीक्षा के लिए उपस्थित छात्रों की कुल संख्या: 1360
उत्तीर्ण छात्रों की कुल संख्या: 1003
पास प्रतिशत: 73.75%
साइंस स्ट्रीम-
परीक्षा के लिए उपस्थित छात्रों की कुल संख्या: 2582
उत्तीर्ण छात्रों की कुल संख्या: 2179
पास प्रतिशत: 84.39%
ऑनलाइन ऐसे देखें रिजल्ट:
-छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट nbsenagaland.com पर जाएं.
-होम पेज ओपन होने पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
-लिकं पर क्लिक करने के बाद अपना नाम, रोल नंबर आदि विवरण डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
-इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
-छात्र ऑनलाइन मार्कशीट को देखने के साथ ही यही से डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकते हैं.
एसएमएस के जरिए भी छात्र रिजल्ट देख सकते है रिजल्ट-
-रिजल्ट आने के बाद बोर्ड की वेबसाइट जल्दी नहीं खुलती है. ऐसे में छात्र अपने मोबाइल से एसएमएस भेजकर मार्क्स जान सकते है.
10 वीं के लिए --- NB10<space> अपना रोल नंबर - टाइप कर 54242 पर भेज दें
12 वीं के लिए --- NB12<space> अपना रोल नंबर - टाइप कर 54242 पर भेज दें
बता दें कि छात्रों को 12वीं कक्षा की ओरिजिनल मार्कशीट केवल उन्हें उनके स्कूल में ही मिलेगी. आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, बोर्ड परीक्षा देनेवाले छात्र दूसरी विश्वसनीय वेबसाइटों जैसे indiaresults.com, examresults.net, manabadi.co.in पर अपने परीक्षा परिणाम आसानी से हासिल कर सकते हैं.