भोपाल: अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे मध्यप्रदेश के परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) सोमवार को 10वीं के साथ 12वीं के भी नतीजे जारी करेगा. छात्र सुबह 10 बजे से एमपीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर अपने रिजल्ट देख सकेंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद कंप्यूटर का बटन दबाकर रिजल्ट घोषित करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री टॉप करनेवाले छात्रों को सम्मानित भी करेंगे. बता दें कि यह दूसरी बार है जब दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट मध्यप्रदेश बोर्ड एक साथ जारी करेगा.
बोर्ड के मुताबिक मार्च महीनें में हुए परीक्षाओं में 12वीं के 7,69,000 छात्र और 10वीं के 11,48,000 छात्र ने हिस्सा लिया था. छात्र 10वीं व 12वीं के नतीजे संबंधित शिक्षा बोर्डो की वेबसाइट से डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल सकते है, परन्तु मूल मार्कशीट संबंधित स्कूलों में ही वितरित होंगी.
ऑनलाइन ऐसे देखें रिजल्ट:
-छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट mpresults.nic.in पर जाएं
-होम पेज ओपन होने पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
-लिकं पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर डालें.
-इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, बोर्ड परीक्षा देनेवाले छात्र दूसरी विश्वसनीय वेबसाइटों जैसे indiaresults.com, examresults.net, manabadi.co.in पर अपने परीक्षा परिणाम आसानी से हासिल कर सकते हैं.