शिलांग: मेघालय बोर्ड के दसवीं और बारहवीं आर्ट्स के छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. बोर्ड ने सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन और हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आर्ट्स) दोनों ही कक्षाओं के परिणाम एकसाथ घोषित कर दिए है. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट megresults.nic.in पर रिजल्ट घोषित होते ही देख सकेंगे.
मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के मुताबिक इस वर्ष दसवीं में 56.76% छात्र उत्तीर्ण हुए है जबकि बारहवीं आर्ट्स में कुल 74.78% छात्रों ने सफलता पाई है. बोर्ड ने दसवीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 29 मार्च के बीच आयोजित की थी. वहीं बारहवीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 29 मार्च के बीच हुई थी.
12वीं आर्ट्स स्ट्रीम परिणाम-
परीक्षा के लिए उपस्थित छात्रों की कुल संख्या: 23160
उत्तीर्ण छात्रों की कुल संख्या: 17318
पास प्रतिशत (लड़कियां): 75.84%
पास प्रतिशत (लड़के): 55.14%
10वीं बोर्ड परिणाम-
परीक्षा के लिए उपस्थित छात्रों की कुल संख्या: 50077
उत्तीर्ण छात्रों की कुल संख्या: 28424
पास प्रतिशत (लड़कियां): 79.67%
पास प्रतिशत (लड़के): 78.44%
ऑनलाइन ऐसे देखें रिजल्ट-
-छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट megresults.nic.in पर जाएं
-होम पेज ओपन होने पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
-लिकं पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जहां छात्र अपना रोल नंबर, जन्म तारीख आदी जानकारियां भरें
-इसके बाद सबमिट बटन दबाते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा
- छात्र रिजल्ट को डाउनलोड भी कर प्रिंटआउट भी लें सकते है.
बता दें कि छात्रों को 12वीं कक्षा की ओरिजिनल मार्कशीट केवल उन्हें उनके स्कूल में ही मिलेगी. आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, बोर्ड परीक्षा देनेवाले छात्र दूसरी विश्वसनीय वेबसाइटों जैसे indiaresults.com, examresults.net, manabadi.co.in पर अपने परीक्षा परिणाम आसानी से देख सकते हैं.