SSC Exam 2025 Update: साल 2025 में 10वीं की परीक्षा देनेवाले विद्यार्थियों के लिए MSBSHSE का महत्वपूर्ण फैसला, अब इस तारीख तक स्टूडेंट्स कर सकते है आवेदन

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड की ओर से हर साल फरवरी और मार्च महीने के दौरान 10वीं की परीक्षा ली जाती है. इसको लेकर अब बोर्ड ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.

(Photo Credits ANI)

SSC Exam 2025 Update: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड की ओर से हर साल फरवरी और मार्च महीने के दौरान 10वीं की परीक्षा ली जाती है. इसको लेकर अब बोर्ड ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. दसवी की आनेवाली परीक्षा के लिए आवेदन भरने की तारीख बोर्ड ने बढ़ाने का फैसला किया है.

अब 6 से लेकर 19 नवंबर तक नियमित फीस के साथ विद्यार्थी आवेदन कर सकते है. इसके बाद के 10 दिनों तक यानी 20 से 30 नवंबर तक विद्यार्थी लेट फ़ीस जमा करके आवेदन कर सकते है. ऐसी जानकारी बोर्ड की ओर से दी गई है.

राज्य बोर्ड के सचिव देवीदास कुलाळ ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है कि आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. आवेदन दो प्रकार से भरा जाएगा. क्लास 10वीं के रेगुलर स्टूडेंट्स को सरल प्रणाली के माध्यम से आवेदन ऑनलाइन भरना है. ये भी पढ़े:Maharashtra Board SSC, HSC Results 2024 Date: विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी! इस दिन जारी हो सकता है 10वीं,12 वीं के परिणाम, mahresult.nic.in पर देखें नतीजें

इसके अलावा, दोबारा परीक्षा देनेवाले , व्यावसायिक सब्जेक्ट लेने वाले रेगुलर स्टूडेंट, नामांकन रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्र, प्राइवेट स्टूडेंट्स, श्रेणी सुधार योजना के तहत आने वाले छात्र और कुछ ही विषयों को लेकर परीक्षा देनेवाले विद्यार्थी, आईटीआई के सबजेक्ट लेकर परीक्षा देनेवाले विद्यार्थियों के फॉर्म जूनियर कॉलेज की तरफ से भरें जाएंगे. मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक आज यानी 5 नवंबर तक की तारीख दी गई थी. हालांकि, अब आवेदन की समय सीमा दो सप्ताह बढ़ा दी गई है.

स्कूलों को आवेदन पत्र भरने से पहले स्कूल, संस्था, मान्यता प्राप्त विषय, शिक्षक की जानकारी बोर्ड को भेजना अनिवार्य है. बोर्ड ने कहा है कि चूंकि परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन भरना है, इसलिए छात्रों को अपने स्कूल के माध्यम से आवेदन पत्र भरना होगा. यह स्कूलों की भी जिम्मेदारी है कि वे छात्रों द्वारा आवेदन में भरी गई जानकारी को वेरीफाई करने और सुनिश्चित करें कि यह सही है.

स्कूलों, जूनियर कॉलेजों को छात्रों द्वारा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के बाद 4 दिसंबर तक चालान और प्री-लिस्ट के साथ छात्रों की सूची विभागीय बोर्ड को जमा करनी होगी.

कुछ दिन पहले उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने फरवरी-मार्च में होने वाली 12वीं परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की घोषणा की थी.राज्य बोर्ड सचिव देवीदास कुलाळ ने इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा था कि 12वीं कक्षा के छात्रों से नियमित शुल्क के साथ 31 अक्टूबर से 10 नवंबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.साथ ही इसके बाद यानी 15 से 22 नवंबर तक 12वीं कक्षा के छात्र विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकेंगे.

 

Share Now

\