Lok Sabha Election Result 2019: बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने 41 सीटों पर बनाई बढ़त, यहां पढ़ेबढ़त बनाने वाले उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
पीएम नरेंद्र मोदी और उद्धव ठाकरे (Photo Credit-twitter)

Lok Sabha Election Result 2019:  लोकसभा चुनाव 2019 के लिए महाराष्ट्र की सभी 48 सीटों के रुझान प्राप्त हो गए हैं. फिलहाल बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 42 सीटों पर आगे चल रहा है.

नागपुर सीट से केन्द्रीय मंत्री नितिन जयराम गडकरी (Nitin Jairam Gadkari) अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी नाना पटोले (Nana Patole) से 49,422 वोटों से आगे चल रहे हैं. बारामती सीट से राकांपा की सुप्रिया सुले भाजपा की कांचन राहूल कुल से 79,722 वोटों से आगे चल रही हैं.

दिवंगत केन्द्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी एवं भाजपा प्रत्याशी प्रितम गोपीनाथराव मुंडे बीड लोकसभा सीट से कांग्रेस के बजरंग मनोहर सोनवने से 65,939 वोटों से आगे चल रही हैं.

बढ़त बनाने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट

चन्द्रपुर सीट से केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी हंसराज गंगाराम अहीर कांग्रेस के बालुभाऊ उर्फ सुरेश नारायण धानोरकर से 4,265 वोटों से आगे चल रहे हैं. जालना सीट से भाजपा के रावसाहेब दादाराव दानवे कांग्रेस प्रत्याशी औताडे विलास केशवराव से 1,11,319 वोटों से आगे चल रहे हैं.