Karnataka SSLC Supplementary Results: आज घोषित हो सकता है रिजल्ट, ऐसे चेक करें अपने मार्क्स
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

बेंगलुरु: कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (केएसईईबी) गुरुवार को सेकेंडरी लेवल स्कूल सर्टिफिकेट (एसएसएलसी) के रिजल्ट घोषित कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट कल सुबह 10:30 बजे तक आ जाएगा. बोर्ड के मुताबिक एसएसएलसी सप्लीमेंट्री परीक्षा में कुल 40.69 प्रतिशत छात्र सफल हुए है. छात्र अपने अंक केएसईईबी की ऑफिशियल वेबसाइट ksseb.kar.nic.in और karresults.nic.in पर देख सकते है.

केएसईईबी ने परीक्षा का आयोजन 21 जून से लेकर 28 जून के बीच कराया था. इस परीक्षा में तकरीबन एक लाख छात्र-छात्राए शामिल हुए थे. हालांकि बोर्ड की तरफ से रिजल्ट निकलने की तारीख को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. पिछले साल बोर्ड ने 14 जुलाई को एसएसएलसी के परिणाम घोषित किए थे.

ऑनलाइन ऐसे देखें रिजल्ट-

-छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट ksseb.kar.nic.in या karresults.nic.in पर जाएं

-होम पेज ओपन होने पर "SSLC supplementary results 2018" लिंक पर क्लिक करें

-लिकं पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जहां छात्र अपना रोल नंबर आदी जानकारियां भरें

-इसके बाद सबमिट बटन दबाते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा

- छात्र रिजल्ट को डाउनलोड भी कर प्रिंटआउट भी लें सकते है.

अमूमन परिणामों की घोषणा होने पर बोर्ड की वेबसाइट जल्दी नहीं खुलती है. इसलिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, बोर्ड परीक्षा देनेवाले छात्र दूसरी विश्वसनीय वेबसाइटों जैसे indiaresults.com, examresults.net, manabadi.co.in पर अपने परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. छात्रों को अपना ओरिजिनल मार्कशीट केवल उन्हें उनके स्कूल में ही मिलेगी.