HPBOSE 12th Result Topper List: एक लंबे इंतेजार के बाद हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने सोमवार को करीब 2:30 के बाद 12 वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए. परिणाम जारी होने के बाद छात्रों के चेहरे पर ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी हैं. बोर्ड की इस परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी हैं. इस साल साइंस की टॉपर कामाक्षी शर्मा (Kamakshi Sharma) और छाया चौहान (Chhaya Chauhan) बनी हैं. दोनों के 500 में से 494 मार्क्स आए. कामाक्षी शर्मा हिमाचल प्रदेश के भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ की साइंस स्ट्रीम की छात्रा है. वहीं छाया चौहान स्नोअर वैली पब्लिक स्कूल की छात्रा है. दोनों लड़कियों ने अपने स्कूल का नाम रोशन किया है.
वहीं 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में दूसरे स्थान पर श्रुति शर्मा रहीं. श्रुति को 500 में 492 मार्क्स मिले है. तीसरा स्थान पर एंजल को मिला हैं. एंजल को 500 में 491 मार्क्स आए हैं. कॉमर्स में स्वप्न कुमार ने टॉप किया है. उनके 500 में से 490 अंक आए हैं. वहीं अर्षिता आर्ट्स स्ट्रीम की टॉपर बनीं. अर्षिता के 500 में से 490 मिले हैं. हर बार की तरफ इस बार भी 12वीं परीक्षा के परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जारी हुए. यह भी पढ़े: HP Board 12th Result 2024 Declared: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं परीक्षा के परिणाम जारी, hpbose.org पर ऐसे करें रिजल्ट चेक
इस साल हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षा में 85000 छात्र उपस्थित हुए थे. जिसमें 73 फीसदी ज्यादा छात्र सफल हुए है. वहीं 12वीं कक्षा के परिणाम जारी होने के बाद 10 वीं कर परिणाम भी भी जल्द जारी होने वाले हैं. हालांकि हिमाचल प्रदेश बोर्ड की तरफ से अभी तक अधिकारिक तारीख घोषित नहीं है है. लेकिन मीडिया के हवाले से खबर है कि 10 वीं कक्षा के परिणाम अगले महीने पहले हफ्ते में जारी हो सकते हैं.
जानें पिछले साल 2023 में किसने किया था टॉप:
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं 2023 में संपन्न परीक्षा में साइंस स्ट्रीम ओजसविनी उपमन्यू ने पूरे प्रदेश में टॉप किया था. ओजस्विनी को 98.6% नंबर मिले थे. ओजस्विनी को 500 में से 493 अंक हासिल किए थे. कॉमर्स स्ट्रीम में वृंदा ठाकुर ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया था. वृंदा ने 500 में से 492 अंक (98.4 प्रतिशत) हासिल किए थे. वहीं तरनीजा शर्मा ने आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया था. तरनीजा शर्मा को 97.4% नंबर मिले थे.