JKBOSE 10th Result 2019: जम्मू (Jammu) के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. जम्मू-कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने शुक्रवार को जम्मू डिविजन (विंटर जोन) के दसवीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए है. सभी छात्र जेकेबोस की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते है.
जेकेबीओएसई (JKBOSE) ने पहले ही कश्मीर डिवीजन का रिजल्ट जारी कर दिया था. इसके अलावा जम्मू और कश्मीर डिवीजन दोनों के कक्षा-12 के परिणाम जारी कर दिए हैं. आज आएं नतीजे छात्र अपने रोल नंबर के जरिए नीचे बताए गए तरीके से आसानी से देख सकते है. JKBOSE 12th Result 2019 Declared: कश्मीर डिवीजन के बारहवीं कक्षा के रिजल्ट घोषित, आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in पर ऐसे करें चेक
ऐसे करें चेक-
- छात्र जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ऑफिशल वेबसाइट jkbose.ac.in पर जाएं.
- बोर्ड की वेबसाइट के होमपेज पर आपको रिजल्ट लिंक दिखेगा. जहां 10वीं कक्षा के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- इस पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा अब यहां छात्र अपना रोल नंबर डालें और व्यू रिजल्ट के बटन पर क्लिक करें.
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. यहां से आप अपने रिजल्ट का प्रिंट निकाल लें और भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें.
उल्लेखनीय है कि जम्मू और कश्मीर राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड यहां की स्कूली शिक्षा का मुख्य बोर्ड है. जम्मू और श्रीनगर में स्थित जेकेबीओएसई एक स्वायत्त निकाय है. जो कि अपने अंतर्गत हर साल लाखों छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित कराई जाती है.













QuickLY