JEE Main 2025 Session 1 Result Declared: जेईई मेन 2025 सत्र 1 का रिजल्ट जारी, वेबसाइट @ jeemain.nta.nic.in पर देखें फाइनल आंसर की

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर JEE Main Result 2025 लिंक सक्रिय कर दिया है. आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर स्कोरकार्ड का लिंक दिख रहा है.

Photo- jeemain.nta.ac.in

JEE Main Result 2025 Update: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर JEE Main Result 2025 लिंक सक्रिय कर दिया है. आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर स्कोरकार्ड का लिंक तो दिख रहा है, लेकिन वह काम नहीं कर रहा. जब स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट चेक करने की कोशिश कर रहे हैं, तो उन्हें "500 Internal Server Error" का मैसेज दिखाई दे रहा है.

इससे छात्र परेशान हैं और सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. जेई मेन 2025 के सेशन 1 का रिजल्ट घोषित हुआ या नहीं? अब इसको लेकर स्टूडेंट्स में जबरदस्त कंफ्यूजन है.

ये भी पढें: JEE Mains 2025 Admit Card: जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड करें हॉल टिकट; 22, 23 और 24 जनवरी को होंगे एग्जाम

NTA जल्द करेगा फिक्स

हालांकि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही इस टेक्निकल समस्या को ठीक करने में जुटी है. एक बार वेबसाइट सही से काम करने लगेगी, तो छात्र अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर रिजल्ट चेक कर पाएंगे.

JEE Main 2025 परीक्षा में 13 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल

इस बार JEE Main 2025 जनवरी सेशन 1की परीक्षाएं 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी को आयोजित की गई थीं. कुल 13,00,273 उम्मीदवारों ने BE/BTech (पेपर 1) और BArch/BPlanning (पेपर 2) के लिए परीक्षा दी थी. इससे पहले, NTA ने फाइनल आंसर की जारी कर दी थी. जो छात्र कट-ऑफ प्रतिशत को पार करेंगे, वे BE/BTech एडमिशन के लिए योग्य होंगे.

वहीं, टॉप 2.5 लाख रैंक होल्डर्स को JEE Advanced देने का मौका मिलेगा, जो इस बार IIT कानपुर द्वारा आयोजित किया जाएगा.

कैसे चेक करें JEE Main 2025 रिजल्ट?

JEE Main 2025 में हुए बड़े बदलाव

NITs, IIITs और CFTIs में एडमिशन के लिए **कम से कम 75% (SC/ST के लिए 65%)* जरूरी है. परीक्षा आवेदन शुल्क में बढ़ोतरी की गई है. अब एक सेशन में कैंडिडेट केवल एक ही आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. इसके अलावा एप्लिकेशन फॉर्म में माता-पिता का विवरण देना जरूरी होगा.

Share Now

\