JEE Main 2022 Session 2 Exam and Admit Card: जेईई मेन दूसरे सत्र के एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी गई है. एनटीए ने इस संबंध में 20 जुलाई यानी आज एक नोटिस जारी किया है. इसके अनुसार जेईई मेन्स सेशन 2 (JEE Main Session 2) के एडमिट कार्ड 21 जुलाई 2022 को जारी किए जाएंगे. एडमिट कार्ड (Jee Main Session 2 Admit card) आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध कराया जाएगा. उम्मीदवार इसे अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं. ICSE Class 10th Result 2022 Declared: आईसीएसई कक्षा दसवीं के रिजल्ट Cisce.org पर जारी, ऐसे करें चेक
जेईई मेन द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा (JEE Main 2nd Sem Exam) 25 जुलाई 2022 से आयोजित की जाएगी, जिसके लिए 629778 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है. परीक्षा देश भर के 500 शहरों और देश के बाहर 17 शहरों में आयोजित की जाएगी.
How to Download JEE Main 2022 Session 2 Admit Card
एडमिट कार्ड जारी हो जाने के बाद सभी उम्मीदवार निम्नलिखित आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-
- जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद सत्र 2 परीक्षा के एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें जो जल्द ही सक्रिय हो जाएगा.
- नए टैब में, अपना जेईई मेन 2022 पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.
- अपने अकाउंट में लॉग इन करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
- परीक्षा के दिन के लिए जेईई मेन 2022 सत्र 2 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लें.
एनटीए की ओर से जारी नोटिस में छात्रों से कहा गया है कि एडमिट कार्ड जारी करने के बाद उसमें दिए गए सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें. साथ ही, NTA ने कहा कि अगर उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई समस्या आती है, तो 011-40759000 पर संपर्क करें या jeemain@nta.nic.in पर ईमेल करें.
एनटीए उम्मीदवारों को किसी भी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाने की सलाह देता है. इससे पहले जेईई मेन सेशन-1, 23 जून से 29 जून 2022 तक आयोजित किया गया था.
JEE Main 2022 Live Updates: Session 2 admit cards tomorrow, exam from July 25 https://t.co/FG5kGE78uY
— Hindustan Times (@HindustanTimes) July 20, 2022