रांची: झारखंड बोर्ड ने बुधवार को बारहवीं आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजें घोषित कर दिए है. छात्र अपने अंक झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) की ऑफिशियल वेबसाइट jharresults.nic.in, jac.nic.in और jacresults.com पर देख सकते है. बोर्ड के मुताबिक कुल 72.62% विद्यार्थियों को सफलता मिली है. बता दें कि इस साल बोर्ड ने पहली बार छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन और एडमिट कार्ड जैसे सभी परीक्षा से जुड़े काम ऑनलाइन किए थे.
जेएसी बोर्ड के मुताबिक बारहवीं आर्ट्स की परीक्षा में 3.17 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. साइंस स्ट्रीम में 48.34 प्रतिशत और कॉमर्स में 67.49 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे. बीते वर्ष के बारहवीं के रिजल्ट में काफी गिरावट देखी गई थी. बारहवीं साइंस स्ट्रीम में महज 30.11 प्रतिशत, आर्ट्स स्ट्रीम में 37.13 प्रतिशत और कॉमर्स स्ट्रीम में 73.76 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हो पाए थे.
ऑनलाइन ऐसे देखें रिजल्ट-
-छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट jharresults.nic.in, jac.nic.in या jacresults.co पर जाएं
-होम पेज ओपन होने पर अपने रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
-लिकं पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जहां छात्र अपना रोल नंबर आदी जानकारियां भरें
-इसके बाद सबमिट बटन दबाते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा
- छात्र रिजल्ट को डाउनलोड भी कर प्रिंटआउट भी लें सकते है.
SMS से ऐसे देखे रिजल्ट-
अमूमन परिणामों की घोषणा होने पर बोर्ड की वेबसाइट जल्दी नहीं खुलती है. ऐसे में मोबाइल फोन से एसएमएस के जरिए रिजल्ट देखना काफी आसान साबित हो सकता है.
-इसके लिए छात्रों को अपने मोबाइल से एसएमएस में जाकर - 'BSEB12A<space>रोल नंबर'- टाइप कर 56263 पर भेजना होगा
- एसएमएस रिसीव होते ही छात्र को रिजल्ट सीधे ओसके मोबाइल पर आ जायेगा.
छात्रों को अपना ओरिजिनल मार्कशीट केवल उन्हें उनके स्कूल में ही मिलेगी. वहीँ जेएसी इसके बाद 8 या 9 जून को दसवीं कक्षा के रिजल्ट भी जारी कर सकता है. हालांकि बारहवीं आर्ट्स का परिणाम जून महीने के अंत तक जारी हो सकता है. आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, बोर्ड परीक्षा देनेवाले छात्र दूसरी विश्वसनीय वेबसाइटों जैसे indiaresults.com, examresults.net, manabadi.co.in पर अपने परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.