GSEB 12th Result 2019: 12वीं साइंस स्ट्रीम के नतीजे हुए जारी, gseb.org पर ऐसे करें चेक

गुजरात माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम के नतीजे घोषित कर दिए हैं. 12वीं कक्षा के नतीजों की घोषणा आज यानी गुरुवार की सुबह 8 बजे की गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Image)

GSEB 12th Result 2019: गुजरात माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board-GSHSEB) ने कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम (Science Stream Result) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. 12वीं कक्षा के नतीजों की घोषणा आज यानी गुरुवार की सुबह 8 बजे की गई है. बता दें कि गुजरात बोर्ड हर साल साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के परीक्षा परिणामों को अलग-अलग घोषित करता है. 12वीं साइंस स्ट्रीम के नतीजे घोषित किए जाने के बाद करीब 10 बजे गुजरात कॉमन एंट्रेस टेस्ट (Gujarat Common Entrance Test)  के रिजल्ट जारी किए जाने हैं.

गुजरात बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी किए जाने के बाद छात्र इन नतीजों को गुजरात सेकंडरी एंड हायर सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर देख सकेंगे. गुजरात बोर्ड ने साइंस स्ट्रीम की परीक्षा का आयोजन 7 मार्च से 16 मार्च 2019 तक कराया था, जबकि GUJCET 2019 परीक्षा 26 अप्रैल 2019 को बोर्ड द्वारा आयोजित की गई थी.

ऐसे चेक करें रिजल्ट-

12वीं साइंट स्ट्रीम से परीक्षा में शामिल हुए छात्र नतीजों के जारी होने के बाद अपना रिजल्ट गुजरात सेकंडरी एंड हायर सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट gseb.org पर देख सकते हैं. यह भी पढ़ें: ICSE ISC Result 2019: CISCE 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित, cisce.org वेबसाइट पर ऐसे करें चेक

गौरतलब है कि गुजरात बोर्ड पहले साइंस स्ट्रीम के नतीजे जारी करता है और उसके कुछ दिनों बाद आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे जारी किए जाते हैं. बता दें कि साल 2019 में गुजरात बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में करीब 1.5 लाख छात्र-छत्राएं शामिल हुए थे. अब आर्ट्स और कॉमर्स के छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिन्हें जल्द घोषित किया जाएगा.

Share Now

\