Gujarat Board 12th Result 2019: गुजरात बोर्ड रिजल्ट 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे इस दिन होंगे जारी, www.gseb.org पर ऐसे करें चेक

गुजरात बोर्ड 12वीं की परीक्षा परिणाम कल यानि 25 मई को जारी किया जाएगा. गुजरात बोर्ड आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे एक साथ जारी किए जाएंगे....

प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: Twitter)

Gujarat Board 12th Result 2019:  गुजरात बोर्ड 12वीं की परीक्षा परिणाम कल यानि 25 मई को जारी किया जाएगा. गुजरात बोर्ड आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे एक साथ जारी किए जाएंगे. गुजरात बोर्ड रिजल्ट 2019 के नतीजे सुबह 8 बजे जारी किए जाएंगे. बारहवीं छात्रों का रिजल्ट गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.gseb.org पर जारी किया जाएगा. नतीजे घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

बता दें कि इस साल गुजरात बोर्ड (Gujarat Board) में 12वीं की परीक्षाएं (General Stream- Arts, Commerce and Vocational) 7 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित की गईं थी. 12वीं कक्षा की सामान्य परीक्षाएं दोपहर 3.00 बजे से 06.30 बजे तक आयोजित की गईं थी.

यह भी पढ़ें : GSEB 12th Result 2019: 12वीं साइंस स्ट्रीम के नतीजे हुए जारी, gseb.org पर ऐसे करें चेक

गुजरात बोर्ड आर्ट्स और कॉमर्स 12वीं के नतीजे ऐसे करें चेक

* सबसे पहले गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (GSEB) की ऑफिशियल वेबसाइट www.gseb.org पर जाएं.

* अब अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी सबमिट करें.

* अब आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा.

* सभी 12वीं के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट अपने पास रख लें.

गौरतलब है कि पिछले साल 12वीं का रिजल्ट 31 मई 2018 को घोषित किया गया था. पिछले वर्ष गुजरात बोर्ड 12वीं में जनरल स्ट्रीम- आर्ट्स और कॉमर्स में करीब 3.5 छात्रों ने परीक्षाएं दी थी. करीब 55 प्रतिशत स्टूडेंट्स इस परीक्षा में पास हुए थे.

Share Now

\