Gujarat 10th Result 2019: गुजरात 10वीं के नतीजे इस दिन होंगे जारी, www.gseb.org पर ऐसे करें चेक

गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं के स्टूडेंट्स को अपने परीक्षा परिणाम का लंबे समय से इंतजार है...

प्रतीकात्मक तस्वीर (File image)

Gujarat 10th Result 2019:  गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं के स्टूडेंट्स को अपने परीक्षा परिणाम का लंबे समय से इंतजार है. सभी 10वीं के छात्र-छात्राओं को हम बता दें कि GSHEB 10वीं का रिजल्ट 21 मई को सार्वजनिक किया जाएगा. दसवीं के नतीजे गुजरात बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.gseb.org पर सुबह 8 बजे जारी किया जाएगा. गौरतलब है कि गुजरात बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 7 मार्च से 19 मार्च तक आयोजित की थी.

बता दें कि गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन क्लास 10वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित करता है. गुजरात बोर्ड ने साल 2018 में 10वीं रिजल्ट 28 मई को जारी किया था. गुजरात बोर्ड 10वीं 2018 में लड़कों की अपेक्षा लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था. गुजरात बोर्ड 10वीं परीक्षा के कॉपियों का मूल्यांकन कार्य लगभग पूरा कर लिया है और बोर्ड द्वारा कुछ कागजी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद रिजल्ट 21 मई को जारी कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: PSEB 10th Result 2019: पंजाब बोर्ड ने जारी की 10वीं की मेरिट लिस्ट, नेहा वर्मा ने 99.54 प्रतिशत के साथ किया टॉप, कुल 85.8 फिसदी छात्र पास, शाम 6 बजे के बाद pseb.ac.in. पर आएंगे नतीजे

Gujarat 10th Result 2019 ऐसे करें चेक :

*10वीं की परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

*वेबसाइट पर जानें के बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

*अब अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करें.

*गुजरात बोर्ड 10वीं का रिजल्ट अब आपके स्क्रीन पर होगा.

*स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट की एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें

मिली जानकारी के अनुसार गुजरात बोर्ड 10वीं 2019 की परीक्षा में किसी प्रकार की नकल न हो इसके लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया था. बोर्ड द्वारा लगभग सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे. इसके अलावा बोर्ड ने इस बार उन स्कूलों को परीक्षा सेंटर नहीं बनाया था जो बोर्ड के मानक को पूरा नहीं करते थे.

Share Now

\