GSEB HSC General Result 2020: गुजरात 12वीं बोर्ड की आर्ट्स और कामर्स के परिणाम सोमवार सुबह 8 बजे होंगे जारी, gseb.org पर ऐसे चेक करें रिजल्ट
गुजरात सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड कल सोमवार को एचएससी का आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित किया जाने वाला है. गुजरात बोर्ड के अनुसार दोनों विभागों की परीक्षा के परिणाम सुबह 8 बजे जारी किया जाएगा.
GSEB HSC General Result 2020: गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GSEB) द्वारा साइंस स्ट्रीम के लिए HSC कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी किए जाने के बाद गुजरात बोर्ड कल यानी सोमवार को एचएससी आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है. गुजरात बोर्ड के अनुसार दोनों विभागों की परीक्षा के परिणाम सुबह 8 बजे जारी किए जाएंगे. ऐसे में एचएससी आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र परीक्षा के परिणाम जारी किए जाने के बाद अपने परिणाम को गुजरात बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर देख सकते हैं.
इसके पहले जीएसईबी एचएससी साइंस का परिणाम 17 मई 2020 को घोषित किया था. जिस परीक्षा का में 71.34 स्टूडेंट्स पास हुए. इस परीक्षा के लिए 1,16,643 छात्रों ने परीक्षा के लिये रजिस्ट्रेशन कराया था. जबकि 1,16,494 छात्र ही परीक्षा देने पहुंचे. वहीं जीएसईबी एचएससी साइंस का परिणाम घोषित किए गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से 10वीं के परिणाम पिछले हफ्ते 9 जून को जारी किया गया. जिसका परिणाम 60.64 प्रतिशत रहा, जिसमें 4.8 लाख छात्रों को सफलता मिली. यह भी पढ़े: GSEB 12th Science Board Exam Result 2020: गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम के नतीजे घोषित, gseb.org पर ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
परिणाम ऐसे करें चेक:
1- छात्र को सबसे पहले गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org जाना होगा
2- वेबसाइट पर आपको 12वीं आर्ट्स या कामर्स के लिंक पर क्लिक करना होगा
3- रिज्ल्ड ओपन होने के बाद आपको अपना रोल नंबर डालना पड़ेगा
5- परिणाम कंप्यूटर के स्क्रीन पर दिखने के बाद उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि गुजरात बोर्ड नतीजों को ऑनलाइन जारी करेगा, लेकिन मार्कशीट बाद में दी जाएगी. क्योंकि देश में कोरोना महामारी के चलते घोषित लॉकडाउन के चलते स्कूल बंद हैं, जो लॉकडाउन खत्म होने के बाद स्छाकूल खुलने पर छात्रों को मार्कशीट दिया जाएगा.