Goa Board SSC Result: नतीजे जारी, gbshse.gov.in पर ऐसे चेक करें मार्क्स
2,074 छात्र फेल (File Photo)

पणजी: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (जीबीएसएचएसई) ने दसवीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए है. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर रिजल्ट देख सकते है.

गोवा बोर्ड के मुताबिक अप्रैल महीने में हुए दसवीं की परीक्षाओ के लिए राज्यभर से बीस हजार से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकृत कराया था. पिछले साल भी 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 25 मई को ही जारी किया गया था. गोवा हेडमास्टर एसोसिएशन के अनुसार इस शैक्षिणिक वर्ष से पेपर पैटर्न में बदलाव होने के कारण छात्रों कुछ को दिक्कतो का सामना करना पड़ा और कई छात्रों को प्रश्नपत्र भी कठिन लगे.

परीक्षा के लिए उपस्थित छात्रों की कुल संख्या: 20,238

उत्तीर्ण छात्रों की कुल संख्या: 18142

फेल छात्रों की कुल संख्या: 2074

ऑनलाइन ऐसे देखें रिजल्ट-

-छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट gbshse.gov.in पर जाएं

-होम पेज ओपन होने पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें

-लिकं पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जहां छात्र अपना रोल नंबर, जन्म तारीख आदी जानकारियां भरें

-इसके बाद सबमिट बटन दबाते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा

- छात्र रिजल्ट को डाउनलोड भी कर प्रिंटआउट भी लें सकते है.

एसएमएस के जरिए ऐसे देखे रिजल्ट-

अमूमन परिणामों की घोषणा होने पर बोर्ड की वेबसाइट जल्दी नहीं खुलती है. ऐसे में मोबाइल फोन से एसएमएस के जरिए रिजल्ट देखना काफी आसान साबित हो सकता है.

-इसके लिए छात्रों को अपने मोबाइल से एसएमएस में जाकर - 'RESULT<space>GOA10<space>रोल नंबर' - टाइप कर 56263 पर भेजना होगा

-  एसएमएस रिसीव होते ही छात्र को रिजल्ट सीधे ओसके  मोबाइल पर आ जायेगा.

बता दें कि छात्रों को 12वीं कक्षा की ओरिजिनल मार्कशीट केवल उन्हें उनके स्कूल में ही मिलेगी. आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, बोर्ड परीक्षा देनेवाले छात्र दूसरी विश्वसनीय वेबसाइटों जैसे indiaresults.com, examresults.net, manabadi.co.in पर अपने परीक्षा परिणाम आसानी से देख सकते हैं.