Goa Board HSSC Result 2020: गोवा बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट किए जारी, check gbshse.gov.in पर करें चेक

गोवा बोर्ड जीबीएसएचएसई 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया हैं. 12वीं के सभी छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर देख सकते हैं. गोवा बोर्ड 12वीं के छात्र indiaresults.com और examresults.net पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. गोवा बोर्ड 12वीं में कुल 18,121 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे जिनमें से 9,317 छात्राएं और 8,804 छात्र थे.

प्रतीकातमक तस्वीर (File Photo)

Goa Board HSSC Result 2020: गोवा बोर्ड जीबीएसएचएसई 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया हैं. राज्य के सभी छात्रों को लंबे समय से अपने रिजल्ट का इंतजार था, पर कोरोना महामारी लॉकडाउन के कारण रिजल्ट आने में देरी हो गई. गौरतलब है कि इस महामारी के बाद से सभी शैक्षणिक संस्थान और स्कूल-कॉलेज बंद थे. जिसके कारण विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम को स्थगित कर दिया गया था. कई राज्यों में तो स्टूडेंट्स की परीक्षा भी नही हुई थी.

12वीं के सभी छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर देख सकते हैं. गोवा बोर्ड के अनुसार, आंसरशीट संबंधित स्कूलों को 29 जून तक भेज दी जाएगी जबकि छात्रों की मार्कशीट 7 जुलाई से स्कूलों में उपलब्ध हो जाएगी. बता दें कि, गोवा बोर्ड 12वीं में कुल 18,121 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे जिनमें से 9,317 छात्राएं और 8,804 छात्र थे. गौरतलब है कि आर्ट्स से 45,189, कॉमर्स से 5,582, साइंस से 5,107 जबकि 2,913 स्टूडेंट्स वोकेश्नल स्ट्रीम के थे.

यह भी पढ़ें: Assam HS Result 2020 Released: असम बोर्ड ने जारी किया कक्षा 12वीं का रिजल्ट, ऑफिशियल वेबसाइट ahsec.nic.in पर ऐसे करें चेक

गोवा बोर्ड एचएसएससी या  12वीं  बोर्ड परीक्षा 2020 परिणाम ऐसे चेक करें:

1: गोवा बोर्ड की वेबसाइट- gbshese.gov.in पर जाएं.  ऐसा भी हो सकता है कि वेबसाइट अन्य साइटों का उल्लेख करेगी जहां छात्र अपने अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

2: होमपेज पर जाकर HSSC Results 2020 पर क्लिक करें.

3: नया विंडो खुलते ही अपना रोल नंबर सबमिट करें.

4: अब आपका गोवा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2020 स्क्रीन पर दिखेगा.

मिली जानकारी के अनुसार, गोवा बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट बुकलेट जारी करेगा जिसे स्कूल प्रिंसिपल भी ऑफिशियल यूज के लिए डाउनलोड कर सकेंगे. गोवा बोर्ड 12वीं के छात्र indiaresults.com और examresults.net पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. छात्र अपने फोन में मेसेज के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं, इसके लिए वे RESULTGOA12 टाइप करके 56263 पर एसएमएस भेजकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

Share Now

\