Goa Board 10th Result 2024: आज शाम 5:30 बजे जारी होंगे गोवा बोर्ड 10वीं के नतीजे, ऑफिशियल वेबसाइट Results.gbshsegoa.net और service1.gbshse.in पर चेक करें रिजल्ट
Photo Credit- service1.gbshse.in

Goa Board 10th Result 2024: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) 15 मई यानी आज शाम 5:30 बजे कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित करेगा. रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और पंजीकरण संख्या के साथ तैयार रहना होगा. स्टू़डेंट अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट Results.gbshsegoa.net, service1.gbshse.in और Digilocker पर देख सकेंगे.

इस साल गोवा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 19557 स्टूडेंट उपस्थित हुए थे. इनमें 9814 छात्राएं और 9743 छात्र शामिल हैं. पिछले वर्ष की बात करें तो 2023 की परीक्षा में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत सेमेस्टर पैटर्न के लिए 96.64 प्रतिशत और वार्षिक पैटर्न के लिए 92.69 प्रतिशत था.

ये भी पढ़ें: RBSE 10th 12th Result 2024 Update: राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन आएगा परिणाम, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर ऐसे देखें नतीजे

GBSHSE GOA SSC Result 2024 ऐसे डाउनलोड करें 

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट results.gbshsegoa.net पर जाएं
  • अब GBSHSE GOA SSC Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें
  • अब वेबसाइट पर मांगी गई जानकारी को सही-सही दर्ज करें
  • जरूरी जानकारी भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें
  • अब गोवा बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट आपको दिखने लगेगा
  • इसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए प्रिंटआउट रख लें

बता दें, गोवा शिक्षा बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि GBSHSE SSC परिणाम आज घोषित किया जाएगा, लेकिन समेकित परिणाम 17 मई को दोपहर 2 बजे उपलब्ध होगा.