Goa Board HSSC Result 2019: गोवा बोर्ड परीक्षा के 12वीं के नतीजे घोषित, gbshse.gov.in पर करें चेक
परीक्षार्थी नतीजे गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाकर देखें जा सकते हैं. 12वीं कक्षा की परीक्षा आयोजन मार्च 2019 में किया था. यह परीक्षा 5 मार्च को शुरू हुई थी जो 26 मार्च 2019 को खत्म हुई थी.
गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) के 12वीं के नतीजे (Goa Board 12th Result) घोषित हो गए हैं. परीक्षार्थी नतीजे गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाकर देखें जा सकते हैं. 12वीं कक्षा की परीक्षा आयोजन मार्च 2019 में किया था. यह परीक्षा 5 मार्च को शुरू हुई थी जो 26 मार्च 2019 को खत्म हुई थी. इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 17,893 विद्यार्थी शामिल हुए. वहीं पिछले साल 16,521 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी.
छात्र आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. इसके अलावा गोवा बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट school9.com, KnowYourResult.com, Goa12.KnowYourResult.com, indiaresults.com पर भी चेक किये जा सकेंगे.
यह भी पढ़ें- JEE Main Result 2019: जेईई मेन रिजल्ट का परिणाम हुआ जारी, jeemain.nic.in पर ऐसे करें चेक
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाएं.
- GBSHSE Goa Board Class 12th Results 2019 लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर सहित मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें.
- रिजल्ट ओपन हो जाएगा.
- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
साल 2018 की बात करें तो Goa HSSC 2018 में 18499 छात्र-छात्राएं परीक्षा में उपस्थित हुए थे. जिसमें 9667 छात्र और 8832 छात्राएं थीं. इसमें 15472 परीक्षार्थी पास हुए थे. 2882 परीक्षार्थी फेल हुए थे.