RRB NTPC 2020 Exam Tips: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में बेहतर स्कोरिंग के अपनाए ये टिप्स, नतीजे होंगे बेहतर

रेलवे में 90 हजार पदों के लिए जल्द ही भर्तियां होने वाली हैं. परीक्षा के लिए अप्लीकेशन की मांग की जा चुकी है, केवल एग्जाम की डेट्स आना बाकी हैं. उम्मीदवार इन नीचे दिए गए नियमों के पालन करके आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम के लिए अच्छा स्कोर कर सकते हैं.

भारतीय रेलवे (Photo Credits: File Photo)

RRB NTPC 2020 Exam Tips: रेलवे में 90 हजार पदों के लिए जल्द ही भर्तियां होने वाली हैं. परीक्षा के लिए अप्लीकेशन की मांग की जा चुकी है, केवल एग्जाम की डेट्स आना बाकी हैं. इस परीक्षा का आयोजन कई सालों बाद किया जा रहा है इसलिए जिसने भी इस के लिए अप्लाई किया है, उसे पहले ही अटैम्प्ट में इसे क्लियर करना होगा. आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2020 का आयोजन एग्जाम कंडक्टिंग एजेंसी (Exam Conducting Agency) की नियुक्ति के बाद टेंडर और बोलियों के आधार पर होगा. कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2020 (RRB NTPC 2020 Exam) अभी और समय लग सकता है. ऐसे में उम्मीदवारों को अब और अधिक समय मिल गया है, जिसमें वो अपनी आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की तैयारी को और अच्छे से कर सकते हैं.

आपको बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा भर्ती प्रक्रिया में सीबीटी-1, सीबीटी-2, कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट या टाइपिंग स्किल टेस्ट और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन/मेडिकल टेस्ट शामिल है. उम्मीदवार इन नीचे दिए गए नियमों के पालन करके आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम के लिए अच्छा स्कोर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: JEE (Advanced) Exam 2020 Admit Card: जेईई (एडवांस्ड) एग्जाम 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी, jeeadv.ac.in पर जाकर या इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

1. लगातार प्रैक्टिस की जरूरत :

आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा में मैथ्स और रिजिनंग के करीबन 50 फीसदी सवाल आ सकते है. आप भले ही कितने भी होशियार और समझदार क्यों न हों, इन सवालों को प्रैक्टिस के बिना क्रैक करना संभव ही नहीं है. इसलिए कई बार प्रैक्टिस करने की जरुरत होगी.

2. रिजनिंग का पैटर्न समझिए :

रिजनिंग के सवालों को हमेशा टफ माना जाता है, लेकिन ऐसा है नहीं. ध्यान रखें कि रिजनिंग में कुछ लिमिटेड पैटर्न के सवाल ही आते हैं. आपको उन पैटर्न को एक्सप्लोर करना होगा. एक बार पैटर्न समझ में आ गया तो यह सबसे आसान हो जाएगा. इसके लिए आप किसी अच्छी कोचिंग में एक्सपर्ट की भी सलाह ले सकते हैं.

3. मॉक टेस्ट में भाग लीजिए :

यह बहुत जरूरी है. इससे दो फायदे होंगे. एक तो आपकी प्रैक्टिस हो जाएगी और दूसरा आपको यह पता चल जाएगा कि सवालों का पैटर्न क्या होता? इससे एग्जाम देने जाते समय आपका कॉन्फिडेंस लेवल काफी हाई रहेगा. अगर कॉन्फिडेंस अच्छा होगा तो आधी एग्जाम तो आप एग्जाम लिखने से पहले ही पास कर लेंगे.

4.टाइम मैनेजमेंट कीजिए :

एग्जाम की तैयारी करने से लेकर एग्जाम लिखने तक हर जगह प्रॉपर टाइम मैनेजमेंट जरूरी है. ध्यान रखिए कि एग्जाम में केवल गणित या रिजनिंग के सवाल ही नहीं आएंगे. जनरल नॉलेज-करेंट अफेयर्स और जनरल साइंस के भी करीब 50 फीसदी सवाल आएंगे. तो तैयारी करने के दौरान इस तरह से टाइम मैनेजमेंट कीजिए कि आप पूरा सिलेबस पढ़ सकें. इसके अलावा एग्जाम हॉल में भी किस सवाल में कितना समय लगाना है, यह पहले ही तय कर लीजिए. क्योंकि वहां आपको लगभग एक मिनट में एक सवाल सॉल्व करना है. ऐसा न हो कि दस सवालों में ही आप 30-40 मिनट लगा दें.

5.तनावमुक्त रहिए:

यह कहना आसान होता है, करना मुश्किल. लेकिन अगर आपको पहले ही अटैम्प्ट में एग्जाम क्लियर करनी है तो इसे भी मैनेज करना होगा. इस एग्जाम में पूरा खेल ही इस बात पर डिपेंड करता है कि एग्जाम देते समय आपका मेंटल बैलेंस कैसे रहता है. आप अपने दिमाग को तब बैलेंस कर पाएंगे, जब तनाव को हावी नहीं होने देंगे.

Share Now

\