नई दिल्ली: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बारहवीं और दसवीं की शेष विषयों की परीक्षा नहीं करवाने के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokhriyal) को पत्र लिखा है. सिसोदिया का कहना है कोरोना संकट के चलते परीक्षा का आयोजन कराना बहुत मुश्किल है.
कोविड-19 महामारी के बीच जुलाई में कक्षा 10 और 12 की बची परीक्षा आयोजित करने की सीबीएसई की योजना को लेकर डिप्टी सीएम ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि 1-15 जुलाई तक स्कूल भवनों का उपयोग करना और यह सुनिश्चित करना कि सभी छात्र अपनी परीक्षा में बैठेंगे, ये बेहद कठिन है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कोविड-19 टेस्ट आया पॉजिटिव, अस्पताल में चल रहा इलाज
In his letter Dy CM requests HRD Minister to 'declare that the exam in 29 subjects proposed to be conducted in July won't be conducted at all. For results in these subjects,CBSE may rely upon previous school-based internal assessments which includes periodic tests, term exam etc' https://t.co/6g6CJTAXVc
— ANI (@ANI) June 17, 2020
उन्होंने एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से अनुरोध किया कि जुलाई में आयोजित किए जाने वाले 29 विषयों की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी, इसकी घोषणा करें. ऐसी स्थिति में इन विषयों के परिणाम के लिए सीबीएसई पिछले स्कूल-आधारित इंटर्नल एसैसमेंट को आधार मान सकती है. हालांकि इस संबंध में सीबीएसई की ओर से कुछ नहीं बताया गया है.
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी से राष्ट्रीय राजधानी के हालात खराब होते जा रहे है. संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के कारण अस्पताल में जगह नहीं बची है. जिस वजह से स्कूलों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही रेलवे ने बड़ी संख्या में आइसोलेटेड कोच दिए है. खुद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भविष्य में दिल्ली की स्थिति और भयानक होने की संभावना जताई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक आज सुबह तक दिल्ली में कोरोना वायरस से कुल 1837 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में अभी तक महामारी के 16500 से अधिक रोगी स्वस्थ भी हुए हैं. जबकि कुल 26351 एक्टिव कोरोना मरीज है, जिनका इलाज चल रहा है.